Shadow

कांग्रेस संगठन चुनाव में धांधली के आरोप, संगठन चुनाव में धांधली के आरोपसक्रिय सदस्य ना होने के बाद भी चुने गए पीसीसी सदस्य

बदायूं आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस शफी अहमद ने पत्रकार वार्ता मैं कांग्रेस के संगठन चुनाव पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए जनपद के साथ-साथ प्रदेश भर में धांधली कर पीसीसी सदस्य बनाए गए जबकि कांग्रेस के नियमावली है कि ब्लॉक के चुनाव के बाद ही पीसीसी सदस्य चुना जाता है

जनपद सहित प्रदेश में चुनाव अधिकारी आए एवं निष्पक्ष चुनाव की बात करते हुए जिले में घूम कर चले गए किसी तरह की कोई अधिसूचना या चुनाव प्रक्रिया नहीं की गई चुने गए पीसीसी सदस्यों में काफी सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित रहे हैं एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कमजोर करने का कार्य किया श्री शफी अहमद ने कहा कई बार प्रदेश चुनाव अधिकारी, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी को लिखित ईमेल के माध्यम से जानकारी भी दी गई जिस पर आज तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं निष्पक्ष चुनाव तो छोड़ो और मेहनती एवम वरिष्ठ कांग्रेसियों को पीसीसी सदस्यों के लिस्ट में जगह नहीं मिली पूर्व में संगठन द्वारा कहा गया था कि चुनाव लड़ने वालों को टिकट एवं संगठन में कार्य करने वालों को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी पर जो लिस्ट जारी की गई उसमें निष्कासित पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग एवं पार्टी के सक्रिय सदस्य ना होने वालों तक के नाम मौजूद है व ये सभी लोग अब कांग्रेस जैसी अनुशासन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग करेंगे जिस तरह आदरणीय सोनिया गांधी जी आदरणीय राहुल गांधी जी आदरणीय प्रियंका गांधी जी कांग्रेस पार्टी के लिए त्याग कर दिन रात मेहनत कर कांगेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं उसके उलट संगठन मैं बैठे हुए कुछ लोग कांग्रेस को बर्बाद करने पर लगे हैं जिसका नुकसान पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को देखने को मिला था|

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिलाउपाध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में अब सिर्फ लखनऊ दिल्ली चक्कर काटने वालों की ही सुनवाई हो रही है एवं गली-गली गांव-गांव घूमकर कांग्रेस को मजबूत करने वालों की कोई सुनवाई नहीं 4 में संगठन चुनाव की प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से होनी चाहिए थी जिसके बाद पीसीसी चुने जाते हैं परंतु इस बार जनपद में किसी तरह की कोई चुनाव प्रक्रिया या फिर चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई एवं पीसीसी सदस्य चुने गए जोकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी एक प्रश्न चिन्ह है प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस एवम पूर्व पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर ने कहा कि जिस तरह आदरणीय राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा में विगत 1 महीने से पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं एवं कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं उसके उसके विपरीत ऐसे पीसीसी सदस्य बना दिए गए हैं जो कि विधानसभा चुनाव में आदरणीय प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी जी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं जिस का हम पुरजोर विरोध करते हैं एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चुनाव थोड़ी से मांग करते हैं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य को चुना जाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!