Shadow

कछला-ई-रिक्शा और टेंकर की भिडंत,ई-रिक्शा चालक की मौत

आज रविवार को कछला पुल पर एक ई-रिक्शा और टेंकर की भिडंत हो गई ,जिसमे ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी |घटना की सूचना मिलते ही कछला पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंचीऔर टेंकर ड्राईवर को हिरासत में ले  लिया | शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया |

उझानी कोतवालीक्षेत्र के कछला मे रिक्शा चालक नारायण सागर उम्र 60बर्ष पुत्र भोले राम निवासी गुलाब गडी के रहने बाले थे जोकि आज अपनी ई-रिक्शा से कछला आ रहे थे जब बह कछला पुल  से गुजर रहे थे तभी एक टेंकर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी|टक्कर लगते ही ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी,सूचना मिलते ही कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके घटनास्थल पर पहुँच गये| टक्कर लगते ही भारी भीड़ एकत्र हो गयी भीड़ ने टेंकर चालक को पकड़कर पुलिस को दे दिया |बताते हे की टेंकर मथुरा से तेल भरकर मुरादाबाद जा रहा था |पुलिस ने मृतक के घर सूचना पहुँचा दी है |पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!