उझानी। कछला में डीजे और बैंडबाजों की धुन पर गुलाला उड़ाते और नाचते हुए पहुंचे गणेश भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का कछला गंगा तट पर भू विसृजन किया। गणेश भक्तों ने गंगा में जल विसृजन करना चाह लेकिन प्रशासन ने प्रदूष्षण का वास्ता देकर उनसे गंगा तट पर ही भू विसृजन कराया। भू विसृजन कराने के लिए जेसीबी का नगर पंचायत प्रशासन की ओर से प्रबंंध किया गया।
गणेश प्रतिमाओं के विसृजन का क्रम दोपहर से शुरु होकर देर शाम तक अनवरत चलता रहा। उझानी बदायूं से पहुंची छोटी बड़ी साठ से अधिक गणेश प्रतिमाओं का कछला गंगा घाट पर विसृजन किया गया। गंगा तट पर विसृजन के दौरान आस पास से जुटी लोगों की भीड़ के चलते मेला लगा रहा। गणपति बप्प मौर्या के नारों से हाइवे से लेकर कछला गंगा घाट तक पूरा वातावरण गणेशमय रहा।