Shadow

बदायूं -लेखपाल का रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !

यूपी के बदायूं में अफसरों की रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है ! इस बार लेखपाल का रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके वायरल होते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है !

तहसील दातागंज क्षेत्र के ग्राम दियोरी में लेखपाल पर पैमाइश कराने के एवज में रिश्वत का आरोप लगा है !

किसान सम्मान निधि में भी पैसे के बल पर बड़ा खेल सामने आया है ! दिलचस्प बात तो यह है कि लेखपाल ने कई नाबालिगों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ पहुंचाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है ! ग्रामीणों की मानें तो स्वामित्व योजना में भी पैसे लेकर लेखपाल बड़ा खेल खेला गया ! ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लेखपाल धर्मेन्द्र की शिकायत कई बार एसडीएम से भी की लेकिन नतीजा सिफर रहा !
आपको बता दें कि दातागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम दियोरी पर तैनात हल्का लेखपाल धर्मेंद्र का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हल्का लेखपाल पीड़ित से फौती करने के नाम पर 700 रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं । वही वायरल वीडियो में पैसे के बदले काम करने का लेखपाल पूरा आश्वासन भी दिया जा रहा है । वहीं पीड़ित सुखपाल पुत्र रामनाथ मौर्य निवासी दियोरी ने बताया कि इससे पहले फौती कराने के नाम पर वह कई बार भाग चुका है उसके पिता रामनाथ की मृत्यु 2 वर्ष पहले हो चुकी है। लेकिन आज तक भूमि की फौती नहीं की गई है। जिसको लेकर एक बार लेखपाल को वह 500 रुपये पहले भी दे चुका है ।लेकिन फिर भी काम नहीं हुआ इस बार परेशान पीड़ित ने पैमाइश, तथा स्वामित्व योजना में लूट खसोट और इसके अलावा किसी का भी बिना पैसे के काम ना करने का हल्का लेखपाल पर आरोप लगाया है ! हालांकि लेखपाल धर्मेंद्र कुमार की कई बार शिकायत भी हो चुकी थी। तहसील दिवस में भी कई बार शिकायत की। लेकिन मामले को दबा दिया गया !

दातागंज एसडीएम राम शिरोमणि ने बताया कि हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार की पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है जहां उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था इस बार वीडियो वायरल मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ! खबर लिखे जाने तक हल्का लेखपाल धर्मेंद्र पीड़ित पर फैसला करने का दबाव बना रहे थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!