उझानी। नगर में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। एक बाद एक ताबड़ तोड़ चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस है कि एक भी चोरी का खुलाशा नहीं कर पा रही है। पिछले दस दिनों में इलाके में पांच बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
बीती रात चोरों ने वाईपास पर मुनेश राठौर धर्मकांटा की दुकान में छत के रास्ते आकर इंन्वर्टर बैटरा और दस हजार की नगदी चोरी कर ली। वहीं पड़ोस में ही शरद राठौर की ई रिक्शा की दुकान से एक ई रिक्शा सहित 15 हजार की नगदी व 12 ई रिक्शा की बैटरी सहित करीब चार लाख का सामान चोरी कर लिया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को घटना की अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पड़ोस के गोदाम से लाये थे सीढीदोनों ही दुकान में चोरी की बारदात को अंजाम देने के लिए चोर पड़ोस के गोदाम से सीढी लाये थे |सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीनकरने के बाद खाली पडे प्लाट से दो सीढी बरामद की है
इससे पूर्व की चोरी का भी नहीं हुआ है खुलासा
इससे पूर्व चोर दिल्ली हाइवे पर अंकित माहेश्वरी की दुकान से सात का सामान चोरी कर चुके हैं। अगले ही दिन पास में ही बालाजीपुरम काालोनी में ग्राम पंचायत अधिकारी के घर से बीस हजार रुपए और दो मोबाइल चोरी किए थे। दो दिन बाद ही गंगोरा गांव में राम औतार के घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए। भागते समय चोरों के हमले में पीड़ित की एक भतीजी भी घायल हो गई। इससे पूर्व चोरों ने बुटला दौलत, बुटला मोड़ से भैंस चोरी कर ली। विरोध करने पर एक किसान को गोली भी मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अभी तक इलाज चल रहा है।