जनपद के किसान जल्द धूप से चलित नलकूपों से सिचाई करेंगे। इसकी कवायद शासन से शुरू हो चुकी है। शुरुआत में कार्ययोजना जारी की गयी है। कार्ययोजना जारी होने पर डीडी कृषि ने किसानों से पंजीकरण कराने को कहा है। पंजीकृत किसानों को ही विभाग की ओर से अनुदान पर सोलर दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानो को मिलेगे सोलर पम्प
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत कृषि विभाग के माध्यम से पंजीकृत किसानों को दो एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप स्थापित कराये जायेंगे। इस संबंध में सबसे पहले कार्ययोजना जारी की गयी है। कार्ययोजना जारी होने के बाद लक्ष्य आवंटित किये जायेंगे। लक्ष्य जारी होने से पहले डीडी कृषि रामवीर कटारा ने उन किसानों से पंजीकरण कराने को कहा है|
सोलर पम्प लगाने के लिए दिया जायेगा अनुदान
जो किसान सोलर पंप लगवाना चाह रहे हैं। सोलर पंप लगाने पर किसान के लिये 75 फीसदी अनुदान दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान का पंजीकरण होना जरूरी है। डीडी कृषि रामवीर कटारा ने बताया कि सोलर पंप से जुड़ी कार्ययोजना जारी हो गयी है। जो किसान सोलर पंप लगवाना चाहते हैं वह विभाग में पंजीकरण करा दें। पंजीकृत किसानों को ही स्कीम का लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिये आधार, खतौनी, बैंक एकाउंट एवं एक मोबाइल नंबर जरूरी है। पंजीकरण जिला कृषि कार्यालय एवं राजकीय कृषि बीज भंडार गृह पर नि:शुल्क कराया जा सकता है।