उझानी। नगर में अतिक्रमण का लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण बुलडोजर गरजता रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों का दुकानों के आगे अबैध रूप से बनाए गए चबूतरे तोड़ने को लेकर किए जाने वाला विरोध भी काम नहीं आया। पालिका व पुलिस के अधिकारियों ने किसी की न सुनी।
गुरुवार को दोपहर बाद निकली पालिका व पुलिस प्रशासन की टीम देख बाजार में हड़कंप मच गया। कुछ ही क्षणों में पालिका का बुलडोजर कछला रोड पर गरजना शुरु हुआ तो एक दो दुकानदार विरोध करने को सामने भी आए लेकिन उनका विरोध कोम नहीं आ सका। बुलडोजर के प्रहार से दुकानों के चबूतरे व सीढ़ियां तहस नहस कर दी गईं। कुछ बंद दुकानों के बाहर लगे लोहे के स्लैव व सीढ़ियों को पालिका प्रशासन की टीम ने उखाड़कर ट्राली में लोड कर नगर पालिका में जमा करा दिए।
घंटाघर चौराहे पर दुकानदार फिर करने लगे अतिक्रमण
बुधवार को नगर पालिका की टीम ने घंटााघर चौराहे से अतिक्रमण कारियों को पूरी तरह खदेड़ दिया था। गुरुवार को पालिका प्रशासन की टीम ने कछला रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। वहीं घंटाघर के दुकानदारों ने गुरुवार को फिर से दुकानों के बोर्ड सड़क के फुटपाथों पर लगाकर अतिक्रमण कर लिया। जिन्हें पालिका की ओर से कार्रवाई की चेतावनी दे दी गई है।