उझानी नगर में वीआईपी की श्रेणी में आने वाले स्टेशन रोड की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है। दो साल पूर्व इस मार्ग को नगर पालिका ने बनबाया था। लेकिन रोड पर बिछाई गई बजरी बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़नी शुरु हो गई थी। जिसकी नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों ने शिकायतों को अनसुना करते हुए आंखे बंद कर ली। परिणाम स्वरूप घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सड़क कई जगह उखड़ गई हैं। जिससे राहगीर ठोंकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं दो पहिया वाहन चालक अक्सर टूटी सड़क के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।बताते चले की स्टेशन रोड बनने के कुछ माह बाद ही उखड गया था ,जबकि इसी रोड पर नगर पालिका है और अधिकारी भी इसी रोड से आते जाते है उसके बाबजूद पालिका प्रशासन आखें मुदे बेठा है |
शहर के स्टेशन रोड पर ही सरकारी असपताल, कोतवाली, डाकघर, पीएनबी, एचडीएफसी, बैंक शाखाएं, एलआईसी कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय के अलावा पालिका चैयरपर्सन व पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल और राजा भदवार साहब की कोठी होने के कारण यह मार्ग वीआईपी कहा जाता है। उसके बाद भी रोड की जर्जर हालत है। रोड एलआईसी आफिस मोड़ व प्रेम मिल कालोनी मोड़ और रेलवे स्टेशन के पास पूरी तरह उखड़ गया है। जिसकी शिकायत के बाद भी पालिका के अधिकारी आंखे बंद किए बैठे हैं। पालिका ईओ जेपी यादव ने बताया कि आचार संहिता के चलते मरम्मत नहीं हो पाई है। आचार संहिता समाप्त होते ही मार्ग की मरम्मत करा दी जाएगी। और कहा की जे ई को भेजकर एस्टीमेट बनबा लेगे|