Shadow

रेत पर बसने लगा तम्बुओ का शहर ,मिनी कुंभ में श्रधालुओं के आने का सिलसिला शुरु

रुहेलखंड के सुप्रसिद्व मेला ककोड़ा में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। ब्रह्ममुहूर्त की बेला में पावनी मां गंगा की निर्मल धारा
में स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के स्नान, ध्यान पूजा, दान-पुण्य और सूर्यभगवान को अर्घ्यदान का सिलसिला शुरु हो गया है श्रद्धालु अपने बच्चों के संस्कार और कन्याओं को भोज कराने में जुटे हैं।।।  मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेले में उठाईगीरों, चोरों और मनचलों पर पैनी नजर रखने के लिए वॉच टावर लगाए गए हैं। मेले में किसानों को खेती और शिक्षा के प्रति जागरुकता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मेले के पूर्वी और पश्चिमी घाट को तैयार कर दिया गया है। श्रद्धालु हर हर गंगे के जय घोष के साथ स्नान कर रहे हैं। मेले में महिला प्रसाधन, खेल खिलौने, बर्तनों, ढोलकों मजरे, जलेबी खजले, पानी पूरी, मूंगफली के ठेले, पेठे और इलायची की दुकानें मेले के निर्धारित स्थानों के अलावा मुख्य मार्ग के बीच में लगाई गई हैं। श्रद्धालु आते-जाते समय भी खरीदारी कर सकेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में बड़े झूले, चांद तारा, ब्रेकडांस, मिक्की माउस, जंपिंग, नाव आदि झूले लग चुके हैं। मेले में उद्घाटन से पूर्व दोनों मुख्य द्वारों को तैयार किया जा रहा है। मजदूर मुख्य द्वारों को बनाने में जुटे हैं। मेले के गंगा किनारे पूर्व की ओर माननियों के टेंट लग चुके हैं। धर्मेंद्र कश्यप, बीएल वर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, संघमित्रा मौर्य, राजीव कुमार गुप्ता, जयपाल सिंह व्यस्त, पं. राधा कृष्ण शर्मा, कुशाग्र सागर, दीपमाला गोयल, ओंकार सिंह यादव के अलावा मेले में शासनिक, प्रशासनिक अधिकारियों के भी टेंट लग चुके हैं। मेले में पहुंचने वाले मार्ग को तैयार किया गया था जिसके आवागमन से मुख्य मार्ग दुरुस्त हो गया। इसके बाद मेले से आने वाला मार्ग बनाया गया था। जिसमें वाहन आते- जाते जल्दी बनें मार्ग में फंसे रहे हैं। श्रद्धालु जैसे-तैसे बड़ी मशक्कत के बाद अपने वाहनों को निकाल पा रहे हैं। मेले में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन की ओर से मोबाइल शौचालय भी लगाए गए हैं। मेले में खोया पाया बच्चा समाजसेवा शिविर नंदराम शाक्य, मु. असरार अहमद के नेतृत्व में पहुंच गया है।मेले में ककोड़ा समाज सेवा समिति की ओर से डॉ. राघवेंद्र और संजीव गुप्ता के नेतृत्व में गंगा किनारे भंडारा चलाया जा रहा है। मेले में साधु संतों महात्माओं के डेरा तंबू भी लग चुके हैं, भजन, पूजा का क्रम जारी है। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से पतित पावनी मां गंगा के तट पर आज दीपदान किया गया। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा की निर्मल धारा, भारत की जीवन धारा है। पापों का नाश कर पावनता प्रदान करती हैं। जीवनदायिनी मां के आंचल को कूड़ा करकट डालकर गंदा न करें। हेमंत शर्मा ने कहा कि मां गंगा के साथ मां जैसा व्यवहार करें और मां जैसा ही प्यार पाएं।नंदराम शाक्य मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!