डोर स्टेप डिलीवरी लागू होते ही ठेकेदार की दबंगई व मनमानी शुरू RFC ने दिया है भारत गुप्ता को ठेका
कोटेदारों ने दिया डीएसओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
सरकार ने सरकारी राशन सस्ते की दुकान( कोटेदारों ) को राहत देने के लिए इस माह से सिंगल स्टेज परिवहन के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी लागू की है डोर स्टेप डिलीवरी लागू होने से ठेकेदार को कोटेदार की दुकान तक पूरा राशन तोल कर व कट्टों के वजन का राशन पहुंचाने के सरकार के निर्देश हैं अभी तक कोटेदार गोदामों से राशन प्राप्त करते थे कोटेदारों का खर्चा अधिक होने की वजह से सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी लागू की है !
सिंगल स्टेज परिवहन के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी लागू होते ही ठेकेदार भारत गुप्ता की दबंगई व मनमानी शुरू शुरू हो गई है ! कोटेदार ने जब ठेकेदार से पूछा हमारा राशन कब आ रहा है ठेकेदार भारत गुप्ता कहते हैं राशन आपको यहीं आकर लेना पड़ेगा अपने वाहन से ! कोटेदार ने कहा 6 किलोमीटर दूर हम क्यों आए राशन तो आपको दुकान पर पहुंचाने का आदेश हुआ है ! दबंग ठेकेदार ने दो टूक शब्दों में कहा राशन लेना है तो लो नहीं लेना हो तो दुकान निरस्त होने का इंतजार करो
देखिए ठेकेदार भारत गुप्ता की दबंगई व मनमानी सीधा संकेत दे रहे हैं राशन हमारे तरीका से नहीं लोगे तो दुकान निरस्त करा दी जाएगी अब देखना यह होगा उच्च अधिकारी व शासन ठेकेदार भारत गुप्ता पर क्या कार्रवाई करते हैं और कोटेदारों को किस तरीका से राशन मिलेगा ठेकेदार भारत गुप्ता व कोटेदार का ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जो राशनिग प्रणाली की पोल खोल रहा है !