उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं से आ रही है बड़ी खबर बिजली विभाग के कर्मचारी ने ही किया है बिजली बिल के फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा ताजा मामला बदायूं के बिसौली विद्युत वितरण तृतीय खंड का है जहां एक मीटर रीडर निकालने के बाद मीटर रीडर ने फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है मीटर रीडर ने बताया घर बैठे ही कंजूमर का फर्जी तरीके से बनाया जाता है फर्जीवाड़े की तस्वीरें हम आप को साफ़ दिखा रहे हैं
. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली का है जहां एक मीटर रीडर ने फर्जी बिल निकालने का बड़ा खुलासा किया है मीटर रीडर केशव शर्मा मीटर रीडिंग निकालने का काम करता है आज मीटर रीडर ने बताया की जब उसने फर्जी बिल निकालने का विरोध किया तो उसे विभाग से निकाल दिया गया है मीटर रीडर ने बताया कि यह सब काम सुपरवाइजर नेपाल सिंह करवाते हैं और बताया की जिस क्षेत्र में मीटर रीडर बिल निकालने का काम करता है उसी क्षेत्र के सभी कंजूमर का डाटा उपलब्ध करा दिया जाता है और मीटर रीडर घर बैठकर सभी कंजूमर का बिल फर्जी तरीके से निकाल देता है जिससे सरकार और कंज्यूमर को पहुंचा रहे हैं करोड़ों का नुकसान | बिजली विभाग के जिन कर्मचारियों पर है बिजली बिभाग का जिम्मा वो कर्मचारी बिजली विभाग को घाटे में ले जाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं