उझानी -बदायूं -नगर के समीप ग्राम नर ऊ ,में जब बीती रातअबैध खनन हो रहा था तभी पड़ोस के के खेत के मालिक को उस बक्त कुचलने का प्रयास किया जब उन्होने खनन का विरोध किया ,और ट्रेक्टर को अपने खेत में से निकालने को मन किया | जहा अवैध खनन हो रहा था उसी के पास नर ऊ निबासी मुनेन्द्र पाल सिंह का खेत है , मुनेद्र पाल सिंह ने पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने ट्रेक्टर व खनन करने बाली मशीन को जब्त कर लिया , ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहे |
|बही मुनेन्द्र पल सिंह ने खनन ठेकेदार के व ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कोतवाली उझानी में तहरीर दे दी पुलिस से कानूनी कार्यबाही की मांग के है |बही मुनेन्द्र ने बताया के मेने ठेकेदार से कहा था की पड़ोस में मेरा खेत है ,भा से ट्रेक्टर न निकाले खेत में मेरी फसल खडी है लेकिन खनन बाले नहीं माने जब रात के करीब १२ बजे मुझे जब पता चला की खनन करने मशीन व ट्रेक्टर आये है तभी में अपनी मोटर साइकिल से अपने खेत के पास गया तभी बहा अवैध खनन हो रहा था मेने बालू भरी ट्रेक्टर ट्राली को अपने खेत से निकालने को मन किया तभी खनन माफियो ने मेरे ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाने लगे मेरी रास्ते में दुसरी तरफ भी ट्रेक्टर खड़ा कर दिया ,में अपनी किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग आया |भा से भागने पर मेने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रेक्टर व खनन मशीन को जप्त कर लिया लेकिन पुलिस को देख कर चालक फरार हो गये |बही पुलिस से जानकारी लेने पर बताया की खनन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है |