संविलियन विद्यालय बंजरिया में निःशुल्क पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को निःशुल्क पुस्तके वितरित की गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । सरस्वती वंदना व स्वागत गीत उपरान्त माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।विधायक बिसौली कुशाग्र सागर ने कहा कि स्कूल बंद होने पर भी शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तक, खाद्यान्न, कन्वर्जन कास्ट की धनराशि बैंक खाते में भेजने आदि सुविधायें बच्चों को इसलिए दी जा रही है ताकि पढाई पर प्रभाव न पड़े । श्री सागर ने विद्यालय व्यवस्था की प्रशंसा की। ब्लाक प्रमुख ओम किशन ने कहा कि मेरा विद्यालय से विशेष स्नेह है शीघ्र ही विद्यालय में अन्य शेष कार्य कराये जायेगें । खण्ड शिक्षा अधिकारी आसफपुर सर्वेश कुमार ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । अन्त में प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पूनम लता सक्सेना, भूरी देवी,रचना, सुचिका, अंकित, अक्षित चैहान, सरोज, शालिनी, तृप्ति, नेहा, महीपाल, वीर सिंह, मोहनी, हर्षिता, कैलाश, सूरज वती, विमलेश, सरिता, पूजा, अंजलि, भावना आदि अभिभावक मौजूद रहे।