Shadow

बदायूं–ज़रा सी लापरवाही हो सकती है घातक, सजग रहकर करें कार्य : मण्डलायुक्त

शासन के निर्देशों के क्रम में 17 से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में शेखूपुर स्थित आसिम सिद्दीकी मैमोरियल पीजी डिग्री कॉलेज में मुख्य अथिति मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ0 राकेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अथिति जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह द्वारा जागरुकता अभियान के तहत जन-जागरुकता संगोष्ठी एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जन-जागरूकता रैली को अथितियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज के प्रेसीडेंट नवेद सैयद, प्रबंधक ज़ोहेब अली सैयद तथा कॉलेज की निदेशक ज़ोया अली सैयद ने अथितियों को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित करने वाले बधाई के पात्र हैं। सरकार सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के लिए बहुत सजग है। इसके लिए सरकार द्वारा जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सभी लोग जागरुक हो सकते हैं। अपने आसपास व घर के सदस्यों को जागरुक करें कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, महिला हेल्पलाइन नं0 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। साइबर अपराध में डेविड कार्ड, एटीएम फ्राड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई फ्राड, आनलाइन लाटरी इनाम आदि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्राड, फेसबुक व वाट्सएप एप संबंधित अपराधों के बारे में बताया गया कि कैसे इन अपराधों से बचा जाए। अपने पारिवारिक जनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरुक करें। यदि किसी के साथ वित्तीय फ्राड होता है तो तुरंत साइबर सेल, संबंधित थानों पर तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि शीघ्र कार्यवाही कर आपकी मदद की जा सके। सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने का काम कर रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली ने कहा कि अपने कर्तव्यों को पूरा करें, नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर समाज की सेवा कर रही हैं। सड़क सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन बहुत ज़रूरी है। ज़रा सी लापरवाही से कई बार जीवन संकट में पड़ जाता है, दुर्घटनाएं हो जाती है। यातायात के नियमों को हम सभी जानते हैं। सड़क घटनाओं की भरपाई कभी नहीं होती। इन संवेदनाओं को समझना है और सड़क पर सुरक्षित चलना है। वाहनों को आराम से चलाएं, हैलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। जब से सोशल मीडिया आम आदमी के हाथों में पहुंचा है, तब साइबर क्राइम काफी बढ़ गए हैं। थोड़ी सी चूक से लोग अपनी मेहनत की कमाई को खो देते हैं। ज्यादातर लोग लालच में आकर इसका शिकार हो जाते हैं, तो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते से एवं गोपनीयता से सम्बंधित जानकारी साझा न करें। उम्मीद है इस कार्यक्रम से सभी लोग जागरुक हुए होंगे और अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता फैलाएंगे।
डीएम ने कहा कि इन विषयों पर आधारित कार्यक्रमों में निश्चित ही लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में जो सुना और सीखा है उसे अपने जीवन में अंगीकृत करें। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता बहुत ज़रूरी है। नारी शक्ति को सामानता और सुरक्षा दो परिपेक्ष में देखने की आवश्यकता है। शासन के निर्देशों के क्रम में इससे सम्बंधित भी विभिन्न कार्यक्रमों को निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी, जिससे कोई भी अछूता नहीं है। फोन या किसी अन्य डिवाइस द्वारा हम सभी तकनीक का उपयोग करते हैं। जागरुकता के अभाव में बहुत सारी ठगी की घटनाएं देखी जाती है। इसलिए इसके प्रति स्वंय भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करते रहें। विद्यालयों में शिक्षण अवधि के दौरान बच्चों को इन विषयों से सम्बंध में जागरुक करते रहें।

एसएसपी ने कहा कि पढ़ाई के साथ नैतिक कर्तव्यों को न भूलें। पढ़ाई के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें। महिलाएं रिश्तों में भेदभाव न करें, उन्हें अच्छे ढंग से निभाएं। पूरे परिवार के लिए अच्छी सोच रखना चाहिए। नारी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। बच्चे देश की धरोहर है उनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं, अच्छा कार्य करके अपने देश को आगे बढ़ाना है। विद्यालयों में बच्चों को बताया जाए अपने परिवार व मित्रों के साथ साझा करें। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा तक सीमित न रखें बल्कि इसका सदैव इन बातों का अनुपालन स्वंय करें और दूसरां से भी कराएं। यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में अथितियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा पक्षियों के लिए पेड़ों पर दाना-पानी को रखा गया। छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा सड़क सुरक्षा पखबाड़ा, मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी व रंगोली का अवलोकन किया। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!