Shadow

उझानी-ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन

ए0पी0एस0 इंटरनेषनल स्कूल, उझानी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय  को गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों व उनके विचारों से सजाया  गया। विद्यालय के निदेशक  निलांशु अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इस अवसर पर शैक्षणिक प्रमुख  वाई0के0 सिंह तथा शिक्षक  उपस्थित थे। इसके पश्चात दोनों महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसरपर अनेक महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम हुए। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। ’वैष्णव जन तो तेने कहिए’ अनेक प्रार्थना प्रस्तुत की गई। दे दी हमें आजादी बिना खरग………… गीत का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। विनम्रता सादगी, सच्चाई व ईमानदारी की मूर्ति श्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरक प्रसंगों ने सभी को मोहित कर लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय ने दोनों महापुरूषों के जन्म दिन पर उनके पद् चिन्हों पर चलने की बात कही। विद्यालय के प्रमुख ने दोनों महापुरूषों के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में उनके आदर्श पूर्णतः प्रासंगिक है। अन्य वक्ताओं ने भी दोनों महापुरूषों के जीवनी  पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!