Shadow

उझानी-उप मुख्मंत्री केसव प्रसाद मौर्य ने बाबू कल्याण सिंह मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घघाटन किया

 |

 

उप मुख्मंत्री केसव प्रसाद मौर्य रविवार को  महात्मा गाँधी पालिक इंटर कॉलेज की फील्ड में चल रहे बाबू कल्याण सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन फीता काटकर किया |और खिलाडियो से हाथ मिलाकर खिलाडियों का अभिबादन किया |उप मुख्मंत्री ने पिच पर बल्ले से गेंद  खेलकर मैच का शुभारम्भ किया और डिप्टी सी एम ने कहा की में रास्ट्रपिता  महात्मा गाँधी ब लाल बहादुर शास्त्री पर यह आयोजन शुरु हो रहा है |देश की जनता अब भारत जीतेगा और यू पी जीतेगा | 

उझानी के खेल मैदान पर खेल प्रेमिओ को संवोधित करते कहा की बाबू कल्याण सिंह जी उत्तर प्रदेश के नेता नहीं है बह  पूरे देश के नेता है उनके नाम से पुरे देश में खेल होने चाहिये |खेल देश प्रेम की भावना को जाग्रत करता है |बही मिडिया कर्मी के सबालो का जबाब देते हुए कहा की अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा की अखिलेश यादव का स्वास्थ ख़राब  हो गया है |में उनके अच्छे स्वास्थ की कामना करता हु |

क्रिकेट के मैदान के मंच पर पहुचने के बाद टीमो के फ्रेंचचाची ने बड़ी फूल माला पहेनाकर स्वागत किया |इसके अलाबा शेखुपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ,विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ,जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता,सांसद संघमित्रा दात्तागंज विधायक राजीव कुमार,पूर्व एम एल सी जितेन्द्र यादव ,पूर्व जिला पंचायत पूनम यादव,बदायूं चेयरमैन दीपमाला गोयल ,और केंद्रीय राज्यमंत्री के पुत्र प्रभात राजपूत ने केसव प्रसाद मौर्य के स्मिर्ती  चिंहऔर फूलो के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया |इस  अबसर परशंकर गुप्ता ,पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल शंख्धार .अखिल अग्रवाल ,किशन चन्द्र शर्मा ,सची अग्रवाल ,अरुण अग्रवाल ,कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे |

 खेल के मैदान में खेल से सम्बंधित कोई भी घोषणा न होने से  खेल प्रेमी हुए मायूस  

उझानी के महात्मा गाँधी पालिका इंटर कॉलेज की फील्ड को स्टेडियम बनाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है |लेकिन आज तक बह मांग पुरी नहीं हुई है खेल प्रेमी बताते है की पिछले टूर्नामेंट में मैच के समपन्न होने पर खेल मंत्री चैतन्य चोहान आये थे तभी खेल प्रेमिओ ने फील्ड को स्टेडियम बनाने मांग की थी,चेतन्य चोहान ने खेल प्रेमिओ को भरोसा भी दिया था |आज जब रविवार को उप मुख्यमंत्री टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आये तब खेल प्रेमिओ में एक आस लग रही थी की उनकी आज मांग पुरी हो जायेगी लायकी उप मुख्मंत्री उद्घाटन करके बापस च चले गये लेकिन कोई भी घोषणा नहीं की जिससे खेल प्रेमिओ में मायूसी रही |

डिप्टी सीएम की सभा में मिडियाकर्मी का जेब से पर्श हुआ चोरी 

उझानी के महात्मा गाँधी पालिका कॉलेज के ग्राउंड पर उप मुख्मंत्री के आने पर उद्घाटन मैच में जेव कतरे सक्रिय रहे ,एक मिडिया कर्मी के जेव से पर्श गायव हो गया लेकिन पुलिस के हात पाव जब फूल गये जब उप मुख्मंत्री के एक सचिव का मोबाइल गायव हो गया |

रातो रात नगर पालिका ने सड़क के भरे गड्डे

उप मुख्मंत्री के आगमन से पहले रातो रात उझानी नगर पालिका ने आगमन बाले रास्ते को गड्डा मुक्त कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!