Shadow

हज़रत सय्यद भूड़ वाले बावा के मजार पर तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन

बदायूँ से सटे कस्वा उझानी में हजरत सय्यद भूड़ वाले बाबा रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स का आज कुल की रस्म अदायगी के साथ समापन हो गया ! उर्स के आज तीसरे दिन हुए जवाबी मुकाबले में कव्वालों ने धूम मचा दी ! ताज गुड्डू व नौशाद साबरी कव्वाल के बीच हुए जवाबी मुकाबले में श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया !

ताज गुड्डू कव्वाल ने अपने अंदाज में कलाम पढा ! उन्होंने कुछ यूं कहा — तिनका न देते हम किसी मकसद के वास्ते , मांगो तो जान देंगे मोहम्मद के वास्ते ! को खूब दाद मिली ! नौशाद साबरी कव्वाल ने कहा — हर वक्त रहमत की बरसात मदीने , हमको भी बुला लीजिये सरकार मदीने , पर सभी भाव विभोर हो गए ! ताज गुड्डू व नौशाद साबरी कव्वाल के बीच हुए मुकाबला ए कव्वाली का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा ! सज्जादा नशीन जमील अल्वी ने सुबह कुल की रस्म अदा कराई ! उर्स में हुए जवाबी मुकाबले का सेहरा युवा कव्वाल नौशाद साबरी के सिर बंधा जिन्होंने सुबह तक शमा बांधे रखा और खूब वाहवाही लूटी ! सुबह तक चले कव्वाली के जवाबी मुकाबले ने धूम मचा दी ! कव्वाल नौशाद साबरी की पेशकश नाचूंगी गूलर तले पर सभी झूम उठे ,! उर्स में लगे मेले में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की ओर से खोया पाया कैंप लगा वहीं समाजवादी पार्टी के बब्लू सैफी व बीएसपी के रवि मौर्या ने कव्वालों के कलाम को खूब सराहा ! युवा कव्वाल नौशाद ने जवाबी मुकाबले में धूम मचा दी उन्होंने अपने कलाम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ! हजारों की संख्या में पहुंचे जायरीनों ने मजार पर चादर पोशी कर मन्नत मांगी और सुबह तक गुलपोशी , चादर पोशी के साथ ही लंगर जारी रहा ! जवाबी मुकाबले में नौशाद साबरी कव्वाल ने बावा की शान में कसीदे पढ़े ,! जवाबी मुकाबले में उर्स कमेटी की ओर से युवा कव्वाल नौशाद साबरी कव्वाल को विजेता घोषित किया गया ! उर्स में जहां जायरीनों ने चादर पोशी कर मन्नत मांगी वहीं छोटे छोटे बच्चों ने झूला झूला और मेले का लुत्फ उठाया ! देर रात तक चले मुकाबला ए कव्वाली का संचालन असलम मुल्लाजी ने किया ! इस मौके पर उर्स कमेटी के नबी शेर अल्वी, शेर मोहम्मद , जमील अल्वी,नदीम अल्वी, जान मोहम्मद, नूर मोहम्मद, शान मोहम्मद, बाबू मियां , शकील अल्वी , मुनव्वर, पप्पू मियां, अकील अहमद, आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!