उझानी। कृषि विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चूहा व छंछूदर की रोकथाम के किसानों को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर एडीओ कृषि नेकपाल व कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी मनोज गुप्ता ने चूहे छंछूदर से होने वाले नुकसान और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी। डा मनोज गुप्ता ने कहा कि चूहे खेतों में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं घरों मेंं घरेलू सामान का नुकसान करते हैं। वहीं चूहों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में कृषि विभाग की ओर से राजकीय बीज भंडार के प्रभारी कुसुम पाल ने टीम के साथ गांवों में किसानों की चौपाल लगाकर किसानों को संचारी रोग अभियान के अंतर्गत जानकारी दी ।