उझानी-युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
एक युवक ने नीम के पेड़ से लटककर कपडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |
संजीव उर्फ़ संजू तेली पुत्र ओमपाल उम्र 30 वर्ष दुधे नगर निवासी ने अगोछा से खेत में खड़ा नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |बताते है की मृतक की दो शादी हुई थी |पहली बीबी से हर्जे खर्चे के लिए कोर्ट में मुकद्दमा चल रहा था |दूसरी बीबी भी शादी के कुछ दिनों के बाद अपने मायके चली गयी थी,मृतक बाहर रहे कर काम करता था दो दिन पहले ही घर आया था |मृतक के माता पिता ने भी अपनी चल अचल संम्पति से भी बेदखल कर दिया था |गाँव बालो ने बताया की मृतक तनाव में था |मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया |...