Shadow

बदायूं में फर्जी दरोगा गिरफ्तार , खुद को एस आई बताकर चालान काटने की धमकी देकर कर रहा था अवैध वसूली

यूपी के बदायूं में आज पुलिस के हत्थे एक शातिर व्यक्ति उस समय हत्थे चढ़ गया जब वह खुद को दरोगा बताकर अवैध वसूली कर रहा था|गिरफ्तार व्यक्ति बदायूं के मोहल्ला खंडसारी मोहल्ले का है जो पुलिस को भी गुमराह करता रहा | पुछतांछ के दौरान वह कभी खुद को दरोगा तो कभी छे सड़का और कभी रोडवेज पुलिस चौकी का इंचार्ज बता रहा था | पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

|रविवार सुबह दरोगा बनकर ठगी करते हुएएक व्यक्ति को कुछ लोगों ने धर दबोचा | शहर के गांधीग्राउंड चौराहे के पास एक व्यक्ति सुबहसे मंडरा रहा था। कहने को सादा लिवास में था लेकिन ट्रिपिलिंग देखकर बाइक सवारों को रोकता और उनका चालान करने की धमकी देकर रुपए ले रहा था |

इसी दौरान वह पास में स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचा और उनके स्टाफ की बाइकों का चालान करने की धमकी दे डाली। स्टाफ ने जब पूछताछ की तो स्टाफ से उलझ गया | डाक्टर के पूछने पर खुद को एस आई बताया और छे सड़का पुलिस चौकी पर तैनात होने की बात कही ! बाद में रोडवेज चौकी का इंचार्ज बताया , खुद को फंसता देख उसने पलटी मारते हुए एस ओ जी टीम में अपने भाई की तैनाती की बात कही | आरोपी ने अपना नाम शाहिद बताया ! आपको बता दें कि गांधी ग्राउंड में रविवार को बाजार लगती है जहां शहर के अलावा ग्रामीण ग्राहकों की भारी भीड़ जुटती है | आरोपी ने यह इलाका इस लिए चुना ताकि देहात के लोगों को वह आसानी से झांसे में ले सके ! सदर कोतवाल डी के धामा ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज पर फोकस डाला जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!