![गृह कलह से तंग महिला ने लगाई गंगा में छलांग](http://budaunreport.com/wp-content/uploads/2022/04/Untitled-1-copy.jpg)
गृह कलह से तंग महिला ने लगाई गंगा में छलांग
उझानी। गृह कलह से तंग कासगंज की महिला ने कछला पुल से गंगा में छलांग लगा दी। जिसे गोताखोरों ने समय रहते बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। महिला ने अपना नाम रीना पत्नी सोमवीर निवासी कादरखेड़ा मोहनपुरा कासगंज बताया है।