Shadow

Year: 2022

बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी

बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी

उझानी
      जनपद बदायूं के बिल्सी तहसील  के ग्राम  बिलोलिया के 24 वाहिनी बीएसएफ जवान 45 वर्षीय मुनेन्द्र पाल सिंह दो भाइयों में सबसे बड़े थे, उनकी पिता अजयपाल सिंह पुलिस में होमगार्ड थे, करीबन 5 साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। वहीं छोटे भाई करवेंद्र यादव गाँव में ही खेती करते हैं। जबकि मुनेन्द्र अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मोहल्ला अहीरटोला में रहते थे। बीएसएफ मुख्यालय आरकेपुरम दिल्ली में तैनात मुनेन्द्र पाल सिंह छुट्टी लेकर बुलंदशहर में एक परिचित की शादी में शामिल होने गए थे, इसके बाद 6 फरवरी रविवार की रात अपने घर आ रहे थे इसी दौरान उनकी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद उन्हें बरेली के सिद्दी विनायक अस्पताल ले जा गया। लेकिन शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजन उन्हें गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल ले गए। लेकिन सोमवार रात करीबन 2 बजे उन्होंने द...
प्रतिबंद के बाद भी मतदान केंद्र पर ले गये मोबाइल इ बी ऍम की  फोटो वायरल

प्रतिबंद के बाद भी मतदान केंद्र पर ले गये मोबाइल इ बी ऍम की फोटो वायरल

बदायूं
जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। निर्वाचन आयोग की और से स्पष्ट कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक है। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा। इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी और ईवीएम का फोटो लेने पर भी रोक रहेगी। इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो ऐसे मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे। बावजूद इसके सोशल मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे मतदाता पोलिंग बूथ में इवीएम का बटन दबाकर वोट कर रहे हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। कुछ वोटर ने ईवीएम पर वोट देने का वीडियो बनाकर भी शेयर किया। फोटो में उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिन्ह भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। कई लोग फोटो व वीडियो देख देखकर चुनाव आयोग के लचीले रुख की च...
शेखूपुर विधानसभा के गाँव नरऊ में नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी

शेखूपुर विधानसभा के गाँव नरऊ में नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी

शेखूपुर
उझानी(बदायूं)। गंदे पानी को लेकर उझानी ब्लॉक और शेखूपुर विधान सभा के गांव नरऊ के ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया। गांव का एक भी वोटर प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी मतदान करने नहीं आया। पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मी पूरे दिन इंतजार करते रहे। आज सुबह जब मतदान बहिष्कार की खबर पर सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद एसडीएम सदर एसपी वर्मा ने भी समझाने का प्रयास किया। अंत में पहुंचे सीडीओ ऋषिराज सिंह व एसपी सिटी प्रवीण चौहान कई घंटे गांव में रुककर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मनाते रहे लेकिन ग्रामीण मतदान करने को तैयार नहीं हुए। अंत में थक हार कर सभी अधिकारी वापस लौट गए। मतदान का समय समाप्त होते ही पोलिंग पार्टी भी गांव से रवाना हो गई। वहीं कुछ ग्रामीणों से जबरन मतदान कराने का प्रयास किया गया। ग्राम...
बिसौली  गुण्डागर्दी, बिसौली विधायक समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,मीडिया कर्मी के साथ की मारपीट ,आचार सहिंता का किया उलंघन

बिसौली गुण्डागर्दी, बिसौली विधायक समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,मीडिया कर्मी के साथ की मारपीट ,आचार सहिंता का किया उलंघन

बिसौली
शुक्रवार रात मोहल्ला कच्ची सराय पुरानी टंकी वाली गली वार्ड 17 में फहीम पुत्र पंडित जी फल वाले के यहां पर भाजपा प्रत्याशी बिसौली विधायक कुशाग्र सागर की जनसभा का आयोजन किया किया था। यहाँ समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा, बाकायदा मंच भी लगाया गया। बिल्सी रोड बिसौली निवासी मीडियाकर्मी विपिन कुमार यादव यहाँ कवरेज करने पहुँचे थे, इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, और गाली-गलौज के बाद मारपीट की। आरोप है कि यह सब विधायक के इशारे पर हुआ और मीडियाकर्मी का मोबाइल और कैमरा भी तोड़ दिया गया। मीडियाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, राजू कोली, नितिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक शर्मा, दीपक शाक्य, मकसुदी, इश्तियाक, इजहार फहीम, जाकिर, जाकिर पुत्र इमरान, राशिद, महबूब, ओबेशी, चुन्नू और सादिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिसौली कोतव...
error: Content is protected !!