बदायूं -बिल्सी तहसीलदार ने ग्राम प्रधानो को साथ में लेकर घर घर जाकर सरकार की यौजना को बताया
             राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार आजादी के 75वाँ अमृत महोत्सव पर तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण समिति से तहसीलदार  बिल्सी  करनवीर सिंह की अध्यक्षता में plv सुशील कुमार, नीतू यादव पूजा राजपूत ने ग्राम करियामई, कृपालपुर, धर्मपुर में ग्राम प्रधानो को साथ लेकर घर घर जाकर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।तहसीलदार  करनवीर सिंह द्वारा बताया गया कि कोई कमजोर, शोषित, अनुसूचित जाति, जनजाति, वर्ग का व्यक्ति जिसे न्याय नही मिल पा रहा है। किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है यदि वह पात्र है तो उसको विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपरोक्तों का लाभ दिया जाएगा। साथ ही जो व्यक्ति तहसील संबंधी कोई दिक्कत परेशानी होती है तो वह किसी भी समय हमसे व हमारे पीएलवी से मिल सकता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल  ओम सागर कानूनगो योगेश शर्मा ...        
        
    
                            







