उझानी-मक्का बेचकर कर घर लौट रहा किसान, हुआ ढगी का शिकार
उझानी(बदायू )उझानी नई गल्ला मंडी में मक्का बेचकर घर लौट रहे किसान को मंडी के बाहर मिले ठग ने अपने झासे में लेकर किसान को पुरानी गल्ला मंडी ले आया और किसान से बीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया |किसान भी शोर मचाता हुआ उसके पीछे भागा लेकिन ठग हाथ नहीं आया |
कोतवाली क्षेत्र के बरी का नगला निवासी चंद्रपाल किसान है जो की आज अपनी मक्का बेचने गल्ला मंडी आये थे |चंद्रपाल ने बताया कि मेने अपनी मक्का बेचने के बाद दुकानदार से रुपए लेकर बापस घर जाने को मंडी से निकला था की उक्त युबक मिल गया और मेरे लडके का नाम बताकर मुझे अपनी बातो में फंसा लिया |और उन्होने बताया किउक्त युबक इ-रिक्शा में बैठकर पुरानी अनाज मंडी ले आया पुरानी अनाज मंडी में युबक ने मुझसे बीस हजार रुपए मांगे औरउक्त युबक ने कहा की मेरे पास दो दो हजार के रुपए है आप मुझे पांच पांच सौ के रुपए दे दो |मेने पांच पांच सौ के बीस हजार रुपए उस ठग को दे ...








