उझानी-बिजली के पूल पर उतरे करेंट से दो गौवंसिये पशु की मौत ,रहागीर भी बाल बाल बचे
उझानी बदायूं -बरसात की शुरुआत होते ही बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने दिखाई दे रही है उझानी के भदवार गंज मोहल्ले में पंखा वाली रोड पर एक दिन पहले गोवंश साड़ की बिजली के पोल पर करंट लगने से मौत हो गई थी उसी सिलसिले को आज भी एक गर्भवती गाय की उसी जगह उसी पोल से एक गर्भवती गाय की भी मौत हो गई बिजली का पोल मोहल्ले के कोने पर जर्जर हालत में झुका हुआ लगा है जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को आए दिन खतरा बना रहता है मोहल्ले वालों ने जब बिजली घर जाकर इस बिजली खंबे की शिकायत बिजली अधिकारियों से की लेकिन आज तक बिजली अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया बरसात शुरू होने पर इस बिजली पोल पर करंट उत्तर आता है शिकायत करने पर भी आज तक बिजली विभाग ने इस खंभे को सही करने का जुम्मा नहीं उठाया जिसका खामियाजा शनिवार को एक गौवशीय साड और आज शनिवार को गर्भवती गाय को बिजली के पोल पर करंट से चिपकने से मौत हो गयी...








