उझानी-महात्मा गाँधी पालिका इंटर कालेज फील्ड में स्ट्रीट लाइट का पोल जर्जर हालत में
उझानी बदायूं- उझानी नगर पालिका के अंतर्गत महात्मा गाँधी पालिका इंटर कालेज खेल मैदान में नगर पालिक द्वारा स्ट्रीट लाइट के पोल पर लाइट लगबाई गयी थी लेकिन आज के समय में कुछ पोलो पर लाइट तक न होकर एक आदी पोल गिरता हुआ भी नजर आ रहा है जिससे कभी भी खेल खेलने बालो बच्चो के साथ अनहोनी हो सकती है |अगर यह अनहोनी बच्चो के साथ घट गयी तब इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा |...








