उझानी-एक गाँव के ग्रामीण को नशा सुंघाकर घर से नगदी और जेवर ले उडे अज्ञात चोर ,पुलिस को दी तहरीर
उझानी बदायूं-कोतवाली क्षेत्र के गकों बरी का नगला में बीती रात घर में सो रहे ग्रामीण को नशा सुंघाकर बेहोश करने के बाद घर में रखे बक्शे में हजारो .रूपए और चांदी के जेवरात अज्ञात चोर ले उडे ,जब सुबह ग्रामीण को नशा कम हुआ तब उसने अपने भाइयो को बताया और भाइयो को बताने के बाद उझानी कोतवाली आकर पुलिस को चोरी की सूचना देने के साथ तहरीर भी दी है बताते चले की क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान यह चोरी की दूसरी घटना है इससे यह प्रतीत होता है की चोरो के होसले बुलंद है |
बताते चले की आज बरी के नगला निवासी नरेंद्र पाल सिंह पुत्र रामपाल के घर पर बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर उसको सोते समय नशा सुंघाकर बेहोश करके उसके घर में बक्से में रखे करीव 80हजार रूपए और और चांदी के जेवरात एक जोड़ी पैजेब ,एक जोड़ी खंडुआ,एक कीमती कमर बचुआ ,चांदी की चैन समेत सामान बक्शे का ताला तोड़कर चम्पत हो गये |जब सुबह नरेंद्र ...








