
उझानी-राशन की दुकान के प्रस्ताव पर ब्लाक के अधिकारियो पर लगे गंभीर आरौप
उझानी बदायूं -उझानी ब्लाक क्षेत्र के गाँव नरऊ में दिन सोमबार को राशन की दुकान के लिए प्राथमिक विधालय के परिसर में एडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में प्रस्ताव रखा गया था |जिसमे गाँव के ही इश्वरवती व वीना देवी दो दावेदारों है उन्होने अपने अपने पक्ष के लोग इस बैठक में बुलाये थे |
प्रस्ताव में जब एडीओ पंचायत ने जब इश्वरवती के नाम की घोषणा की तब बीना के पक्ष के लोगो ने एडीओ पंचायत नीरज कुमार पर गंभीर आरौप लगाते हुए एक पक्षिये कार्यबाही का आरौप लगाते हुए हंगामा काटना शुरु कर दिया | और उझानी ब्लाक पर सेकड़ो ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली से आकर ब्लाक को घेर लिया जब सेकड़ो ग्रामीण उझानी ब्लाक पर थे उस समय उझानी ब्लाक के अधिकारी गायब हो गये लेकिन कुछ समय बाद एडी ओ पचायत मौके पर आये और मौके पर ग्रामीणों से तीखी नोचक झोक शुरु हो गयी उस नोक झोक में ग्रामीणों ने नीरज कुमार पर प्रस्ताव पास करने की लिए उन पर ...