रेत पर बसने लगा तम्बुओ का शहर ,मिनी कुंभ में श्रधालुओं के आने का सिलसिला शुरु
रुहेलखंड के सुप्रसिद्व मेला ककोड़ा में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। ब्रह्ममुहूर्त की बेला में पावनी मां गंगा की निर्मल धारा
में स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के स्नान, ध्यान पूजा, दान-पुण्य और सूर्यभगवान को अर्घ्यदान का सिलसिला शुरु हो गया है श्रद्धालु अपने बच्चों के संस्कार और कन्याओं को भोज कराने में जुटे हैं।।। मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेले में उठाईगीरों, चोरों और मनचलों पर पैनी नजर रखने के लिए वॉच टावर लगाए गए हैं। मेले में किसानों को खेती और शिक्षा के प्रति जागरुकता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मेले के पूर्वी और पश्चिमी घाट को तैयार कर दिया गया है। श्रद्धालु हर हर गंगे के जय घोष के साथ स्नान कर रहे हैं। मेले में महिला प्रसाधन, खेल खिलौने, बर्तनों, ढोलकों मजरे, जलेबी खजले, पानी पूरी, मूं...