बदायूं समाजवादी पार्टी से एम एल सी प्रत्याशी पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने कराया नामांकन ,नामांकन के समय पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्रयादव ,बिसौली विधायक आशुतोष मोर्य ,जिला अध्यक्ष प्रेम पाल सिंह ,ब समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे |
भारतीय जनता पार्टी से एम एल सी प्रत्याशी बागीश पाठक ने कराया नामांकन साथ में पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री बी एल वर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता , जितेन्द्रयादव ,विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ,विधायक हरीश चन्द्र शाक्य,पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य आदि मौजूद रहे |बही भाजपा सांसद संघमित्रा मोर्य का न आना चर्चा का विषय रहा |नामांकन के समय डी एम दीपा रंजन ने भारतीय जनता पार्टी एम एल सी प्रत्याशी बागीश पाठक से सपथ भी दिलाई |
...
बिल्सी-शुक्रवार के दिन होली के पवित्र दिन के अबसर पर आनंद पाल सिंह के सहयोग से अपने पैत्रक गाँव सराहा बधोलिया में सरहा बधोलिया विकास सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी ब अन्य मृत परीवारबालो के घर होली मनाई |जिस परिवार ने बालो ने अपने सगे लोगो को खोया था उनकी गमी में सरहा बधोली विकास सेवा समिती के सदस्यों के साथ मिलकर महान आत्माओं को श्रधांजलि दी और पोट्रेट बनाकर उनके घर बालो को भेट किये |
भाई चारे में ग्राम पंचायत सरहा बधोली विकास सेवा समिति की यह एक पहल क्षेत्र में मिसाल बन गयी है ,और क्षेत्र के लोग सरहा बधोली सेवा समिति के टीम को एस सरहानीय कार्यो के लिये टीम को बधाइयाँ दे रहे है |सरहा बधोली विकास सेवा समिति आनंद पाल सिंह ब सक्रिय सदस्य सिंह डॉक्टर मोनू पाल,बृजेश कुमार ,राजू पाल ,रणजीत सागर ,महावीर श्रीवास्तव ,अरविन्द कुमार बाल्मिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
...
नगर उझानी के मोहल्ला श्री नारायण गंज निवासी प्रखर अग्रवाल पुत्र नीरज अग्रवाल पशुओ के हितो के लिये काम करते है उन्होने कई जानवरों को रेस्क्यू कर इलाज कराया है |बुधवार दोपहर करीव दो बजे एक दो महीने का कुत्ता घर के बहार टहल रहा था इसी दौरान एक बाइक 24ah2778 पर सवार युबक तेज रफ़्तार से निकला .और बेजुबान जानवर के उओअर बाइक चदा दी कुते की आवाज सुनकर आस पड़ोसी बहार आ गये |आरोप यह है की युबक से जवाव सबल किये तो उसने गाली गलोज की |बाद में युबक बहा से चला गया बही हादसे के कुछ समय बाद कुते की मौत हो गयी |बही प्रखर अग्रवाल ने उझानी कोतवाली में तहेरीरपर आरोपी युबक के किलाफ़ धारा279,429,504, के तेहत मुकदमा लिखा गया है |देर रात कुते का पोस्टमार्टम कार्य गया उसके बाद कुते को दफना दिया गया |
जानवरों को मारना दंडनीय अपराध है |और दो साल की सजा का भी प्राबधान है \...
जनपद बदायूं में बुधवार को तेज रफ़्तार ईको ने खडी बस में जबरदस्त टक्कर मार दीदे जिससे दर्दनाक हादसा हो गया ,जिसमे चार लोगो की मौत हो गयी |बताया जा रहा है की ईको कार खडी बस में पीछे से जा घुसी ,इस हादसे की खबर लगते ही छेत्र में चीख पुकार मच गयी |
जनपद बदायूं के मुजरिया चौराहा के गाँव मटकुली के पास एक बस सड़क के किनारे खराब खडी थी ,पीछे से ईको कार घुस गयी |बताते है की कार टेम्पो को ओवेर्टेक करने में कार पीछे से खडी बस में घुस गयी कार में वेठे सवार हजरतपुर थाने गाँव जमालपुर निवासी बलवीर 42,टिपल्लू 45ब गाडी चला रहे व्यक्ती की मौत हो गयी |कार में सात लोग सवार थे ,जो हरियाणा में मजदूरी करके गाडी को बुक करके होली मनाने अपने घर लौट रहे थे |कार ब टेम्पो सबार घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है | जबकी इस हादसे में गंभीर घायल तीन लोगो को बरेली रफार किया गया है ...
उझानी कोतवाली इलाके के मिहौना गांव के बाहर खेतिहर इलाके में युवक की लाश रविवार सुबह गांव वालों युवक की लाश मिली। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन कोई उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका। बताया जाता है कि गोली मारकर युवक की हत्या की गई है।
युवक की जेब से एक आधारकार्ड व एक वोटर पर्ची मिली। आधार पर भूरे पुत्र कल्लू निवासी सोरों जिला कासगंज लिखा था। जबकि वोटर पर्ची पर मुजाहिद अली पुत्र अहमद शेर निवासी गांव गुनौरा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर लिखा है। पुलिस ने कासगंज वाले पते पर जानकारी जुटाई तो वह शेरसिंह सही सलामत मिला। पुलिस ने फिलहाल उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने गुनौरा गांव में युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक मुजाहिद मजदूरी के लिए गया था।
वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा...
यूपी के बदायूँ में विधान सभा चुनाव दिलचस्प रहा जिले की 6 विधानसभा सीटों में से तीन पर सपा ,व तीन पर भाजपा का कब्जा रहा ! सदर सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद ने हारने के बाद जनता का अभिवादन किया ! बदायूँ जिले की सदर सीट पर पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के हाजी रईस अहमद को लगभग 12 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज कराई ! शेखूपर विधान सभा सीट से सपा के हिमांशु यादव ने भाजपा के धर्मेंद्र शाक्य को5800 मतों से हराकर जीत दर्ज कराई ! सहसवान सीट भी सपा के खाते में गई ! बिल्सी सीट पर कमल खिला ! बिल्सी विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य ने अपनी जीत दर्ज कराई ! सहसवान से सपा के ब्रजेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज व बसपा के हाजी बिट्टन को शिकस्त देते हुए 13 हजार मतों से जीत दर्ज कराई ! बिसौली सीट पर भी सपा का परचम लहराया ! बिसौली ...
नगर के एमजीपी कालेज में निकलने को लेकर हुई धक्का मुक्की के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट पथराव हो गया। जिसमें दो छात्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नगर के रामलीला मोहल्ला निवासी वंश पुत्र संजीव कुमार व भर्रा टोला निवासी रोहित पुत्र संतोष हाईस्कूल के छात्र है। मंगलवार को छुट्टी के बाद कालेज गेट से निकलते समय धक्का मुक्की हो गई थी। जिसके विवाद में गुरुवार को हुई मारपीट व पथराव में छात्र वंश व रोहित घायल हो गए। घायल छात्रों को पुलिस ने सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल रोहित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।...
उसांवा -थाना क्षेत्र के ग्राम गूराबरेला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई , ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है , महिला की मृत्यु की सूचना पर तहसीलदार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
बुधवार की रात में गोविंद की पत्नी रुचि की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई , मोहल्ले वालों की खबर पर रुचि के मायके पक्ष के लोग भी आ गए , ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच , पुलिस के पहुंचते ही मृतका के घर के बाहर देखने वालों का तांता लग गया , महिला की मृत्यु की जांच करने तहसीलदार विनीत कुमार भी गांव आये जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए , थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है , मृतका का मायका जिला हरदोई के थाना लोनार के ग्राम महारेपुर है , मृतका के भाई श्...
यूपी के बदायूँ में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा है और जांच में जुट गई है |- घटना थाना उघैती के गांव रियोनाई कुंदन की है जहां गांव का मनोहर नलकूप पर सोने घर से गया था कि किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया ! परिजनों की माने तो मृतक ने अपने छोटे भाई को फोन कर हमले की सूचना दी थी और उससे मदद की गुहार लगाई थी ! फोन पर भाई को रोता बिलखता सुन परिजन घबरा गए और देर रात तक मनोहर की तलाश में जंगलों में भटकते रहे लेकिन उसका कहीं पता न चला ! सुबह उसका खून से लथपथ शव एक खेत मे पड़ा मिला जिसे देख गांव में सनसनी फैल गई ! परिजनों की माने तो मृतक की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी ! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई है...