उधारी के रुपये से बचने के कारण युबक ने रचा लूट का नाटक,पुलिस ने किया खुलासा
उझानी (बदायूं )कादरचौक के एक युबक ने लाखो रुपए की देनदारी से बचने के लिए लूट का नाटक आज दोपहर करीव तीन बजे उझानी क्षेत्र के बेनीनगला गाँव के तिराहे पर लूट का नाटक रचा और पी आर वी को सूचना दी की मेरे साथ लूट हो गयी है |सूचना पर पी आर वी मौके पर पहुँच गयी |लूट की सूचना पर उझानी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी ,पूंछतांछ शुरु की तो उसकी पोल खुल गई |लूट की सूचना पर पहुचे एसपी सिटी जब युबक को समझाया तभी युबक ने सारी हकीकत रख दी|उसी समय उझानी कोतवाली पुलिस उक्त युबक को कोतवाली ले आयी उस युबक ने कोतवाली आकर लिखित में माफ़ी मांगी तब कही जाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया|
कादरचौक क्षेत्र के गाँव बहेटा डम्पर निबासी ताहिर मिया ने सोमबार को लगभग तीन बजे पी आर वी 112को सूचना दी की में सहसवान में नदीम से अपनी बेची गई भेसों के करीव तीन लाख पचत्तर हजार लेकर घर लौट रहा था तभी गाँव बेनिनगला तिराहे के पास तीन ब...







