उझानी-लऊआ प्राथमिक विद्यालय मेंं लगेगा सीसीटीवी कैमरा
जिला पंचायती राज संगठन ने बीएसए को सौंपा स्मार्ट टीवी व सीसीटीवी कैमरा
उझानी। लऊआ का प्राथमिक विद्यालय अब और हाईटेक हो जाएगा। जिला पंचायती राज संगठन के जिलाअध्यक्ष रंधावा यादव ने संगठन की ओर स्मार्ट टीवी और सीसीटीवी कैमरा संगठन की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बदायूं जिला मुख्यालय पहुंचकर सौंपे हैं। जिस पर प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा व ग्राम प्रधान पंकज सक्सेना ने संगठन का आभार व्यक्त किया है।
लऊआ प्राथमिक विद्यालय किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है। उझानी का पहला प्राथमिक विद्यालय है जहां गांव के अलावा पड़ोसी गांव के भी बच्चे पड़ने आते हैं। प्राथमिक विद्यालय मेंं झूले लाइब्रेरी से लेकर स्कूल लैव की भी व्यवस्था है। वहीं पर्यावरण के नाम पर सुंदर हरे भरे पौधे हैं। जिनका रखरखाव प्रधानाचार्य के साथ गांव के राजेंद्र सिंह रखते हैं। स्कूल को प्रधान संगठन की ओर से स्मार्ट टीवी और सीसीटीवी कैमरे म...