Shadow

Author: Sanjeev Saxena

बरेली-करोडो की ठगी करने बाला आईसीएल कम्पनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

बरेली-करोडो की ठगी करने बाला आईसीएल कम्पनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Uncategorized
प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर के  थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोहल्ला प्रेमनगर बन्द पडी रेल पटरी के पास से आज दिनांक शनिवार  को समय करीब 06.45 बजे अभियुक्तों रूप किशोर गोला पुत्र नत्थू लाल गोला निवासी कुर्मांचल नगर के पास जमुना नगर पीलीभीत रोड थाना-इज्जतनगर, जनपद बरेली उम्र 47 वर्ष ,जितेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश शरन गुप्ता निवासी , अशोक नगर लल्लू की दुकान के पास मढीनाथ थाना-सुभाषनगर, जनपद-बरेली उम्र 45 वर्ष को थाना प्रेमनगर के  धारा 420/406/409/34 आईपीसी थाना-प्रेमनगर, जिला-बरेली  मुकद्दमा संख्या दो में  में  420/406/409/34 आईपीसी थाना-प्रेमनगर, जिला-बरेली 3.में  मुकद्दमा संख्या  409/420/406/34 आईपीसी थाना-प्रेमनगर, जिला-बरेली 4.मु0अ0सं0  420/406 आईपीसी थाना-प्रेमनगर, जिला-बरेली में गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तगणों द्वारा चिट फंड कम्पनी बनाकर जनता से करोडों रूपये धोखाधड़ी क...
बरेली-करोडो की ठगी करने बाला आईसीएल कम्पनी का डायरेक्टर गोला गिरफ्तार

बरेली-करोडो की ठगी करने बाला आईसीएल कम्पनी का डायरेक्टर गोला गिरफ्तार

Uncategorized
बरेली-शुक्रवार को बदायूं के रहेने बाला आईसीएल कम्पनी का डायरेक्टर रूपकिशोर गोला बरेली में थाना प्रेमनगर में भीड़ ने पिटाई करने के बाद पकड़कर कर प्रेमनगर पुलिस  के हबाले कर दिया | बताते है है रूपकिशोर गोला जो कीआईसीएल कम्पनी का डायरेक्टर हे यह कम्पनी का ऑफिस गाँधी नगर में है इस कम्पनी ने पूरेउत्तर क्षेत्र में हजारो लोगो को एजेंट के र्रोप में कंपनी में पेसे को दोगुना करने के लिए लगाया था |एजेंटो ने जानता का पेशा दुगना और तीगना करने के सपने भी लोगो को दिखाये और इन एजेंट पर जनता ने भरोसा कर उनके रूपए आईसीएल कम्पनी में  पांच साल में दुगने करने के लिए जमा करायें थे जब जमा रूपए का समय  हो गया तब लोगो ने अपना रुपया बापस लेने के लिए मांग करी तब इसने रूपए देने के लिय आना कानी करने लगा तब जाकर लोगो को इस धोखे का अंदाज लगा | बताते चले की बताते चलें वह उझानी  नगर के मोहल्ला श्री नारायण गंज निवासी हरबंस...
उझानी-विवाहिता की संधिग्थ अबस्था में मौत , मायके बालो ने लगाया  दहेज हत्या का आरौप

उझानी-विवाहिता की संधिग्थ अबस्था में मौत , मायके बालो ने लगाया दहेज हत्या का आरौप

उझानी
उझानी बदायूं-उझानी कोतवाली क्षेत्र के उझानी नगर के गौतमपुरी में एक विवाहिता ने किसी बात को लेकर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली |  सुचना पर पहुंची पुलिस  ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा | उझानी नगर की गौतमपुरी निवासी अजय कुमार पुत्र महेंद की पत्नी रेनू 24वर्ष जिसकी शादी करीव तींन साल पहले असफपुर पोस्ट हजरतपुर से हुई थी | गुरुबार की शाम को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी |बताते है जब घर बालो को घटना के बारे में जानकारी हुई तब रेनू का शव कमरे में कुंदे से लटका देख  परिजन  घबरा गये तब परिजन चिल्लाने लगे  चीख पुकार सुनकर मोहल्ले बाले एकत्र हो गये और शव को कुंदे से उतारकर जमीन पर रख लिया |बताते है परिजनों ने इस घटना की जानकारी  रेनू के घर बालो को दी |सुचना पर आये घर बाले  तब उन्हीने बहा पर जमकर हंगामा कटा और कहा की ससुरालियो ने दहेज के लिए हत्या की है | मृतका के परिजनों ...
उझानी-नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पूनम अग्रवाल के साथ सभी सभासदो का हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

उझानी-नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पूनम अग्रवाल के साथ सभी सभासदो का हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

उझानी
उझानी के नगर पालिका परिषद् के परिषर में चोथी बार अध्यक्ष पद के लिए  पूनम अग्रवाल ने शपथ ली और साथ ही नवनिर्वाचित सभासदों ने शपथ ली | नगर पालिका परिषद् के ग्राउंड में शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया गया आज शुक्रवार की शाम चार बजे उझानी नगर पालिका परिषद के परिशर में चौथी बार पूनम अग्रवाल ने अपने नवनिर्वाचितन 25 सभासदों के साथ शपथ ली इस शपथ को एसडीम एसपी वर्मा ने पहले पूनम अग्रवाल को शपथ दिलवाई उसके बाद नवनिर्वाचितन 25 सभासदों को शपथ दिलवायी| शपथ ग्रहण में समारोह केंद्रीय  मंत्री वी एल वर्मा ,विधायक हरीश शाक्य ,भी मौजूद रहे | कार्यकर्ताओ ने बड़ी फूल माला से किया स्वागत  जब पूनम अग्रवाल का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था उसी समय विजय सक्सेना ,वीरेश, आर के शर्मा, और नीरज माहेस्वरी ने एक बड़ी फूल माला पूनम अग्रवाल और केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा को पहनाकार उनका स्वागत किया |...
उझानी-विधवा महिला ने लगाये यौन शोषण के अरौप ,अरौपी के खिलाफ दी तहरीर

उझानी-विधवा महिला ने लगाये यौन शोषण के अरौप ,अरौपी के खिलाफ दी तहरीर

अपराध
उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का मामला है |विधवा महिला ने कोतवाली आकर अरौपी व्यक्ती के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है |महिला ने बताया की में अपने मायका में अपने बच्चो के साथ  रहती हूँ | बही गाँव की एक महिला ने मुझे दो व्यक्ति से मिलवाया थाऔर उनका मेरे घर में आना जाना शुरु हो गया |और उनमे से एक व्यक्ति ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण  किया और शादी की बात करता रहा | कुछ दिन पहले उस व्यक्ति मुझसे कहा की में बाहर काम के लिए जा रहा हूँ | जब कुछ दिन हो गये तब मेने उस  व्यक्ति को फोन किया लेकिन फोन बंद आ रहा है तब मेने उस व्यक्ति के दोस्त को फोन किया लेकिन दोनों का फोन बंद आ रहा है मेरे और उस व्यक्ति के संबंधो को पूरा गाँव और मेरे बच्चे सब जानते है जब मुझे इस धोखे के बारे में पता चला तब में ठगी सी रह गयी और आज में पुलिस को उस व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देने आई हूँ | और पुलिस से गुहार लगाई है ...
बदायूं -सांसद आंवला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विधुत समिति की बैठक

बदायूं -सांसद आंवला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विधुत समिति की बैठक

बदायूं
बदायूँ : 22 मई। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला  समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय सांसद आंवला श्री धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि गर्मी के दौरान विधुत व्यवस्था सुदृढ़ रखें। जर्जर तारों को बदलें तथा यह सुनिश्चित करें कि जर्जर तारों के कारण कोई घटना ना हो। माननीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि ट्यूबवेल के आवेदनों का संतृप्तीकरण किया जाए तथा लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि काम ना करने वाले कार्मिकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। माननीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप जी ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर ठीक प्रकार से क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि आमजन व किसानों को निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ के विभिन्न यो...
बदायूं-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बदायूं-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बदायूं
बदायूं-कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक शासन की मंशा के अनुरूप पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जनपद में 28 मई से 02 जून 2023 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह अपने बच्चों पोलियों की खुराक अवश्य पिलाएं। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न कार्यालयों के कार्मिक की कम उपलब्धता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त विभागों के कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए उनके कार्यालय अध्यक्ष को पत्र लिखें ताकि उनका उपलब्धता सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामों में साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, झाड़ियों की छटाई आदि करा...
बदायूं-चीनी उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में वितरित कराने हेतु पूर्ति निरीक्षक उत्तरदायी-जिलाधिकारी

बदायूं-चीनी उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में वितरित कराने हेतु पूर्ति निरीक्षक उत्तरदायी-जिलाधिकारी

बदायूं
 बदायूं-जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि अन्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु माह अप्रैल 2023 से जून 2023 तक 1.00 कि०ग्रा० चीनी प्रति परिवार प्रतिमाह की दर से वितरित करायी जाएगी। जनपद बदायूँ हेतु 45.221 मै0टन प्रतिमाह की दर से तीन माह हेतु कुल 135.683 मैटन चीनी आवंटित की गयी है। उन्होने कहा कि तृतीय स्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत उचित दर पर खाद्यान्न,चीनी के पहुंचने का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी द्वारा नामित ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी,लेखपाल (तीनों में से कोई एक) द्वारा किया जायेगा तथा सत्यापन की सूचना पूर्ति निरीक्षक को सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि की अगली तिथि को प्रस्तुत की जायेगी तथा पूर्ति निरीक्षक द्वारा एस०डी०एम०/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। ब्लाक गोदामों से उचितदर विक्रेताओं को चीनी निर्गमन करने हेतु सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी, गोदा...
उझानी-बरात में नेगी को लेकर विवाद दुल्हन की विदाई में पडी खलल ,दुल्हे के पिता ने बुलाई पुलिस

उझानी-बरात में नेगी को लेकर विवाद दुल्हन की विदाई में पडी खलल ,दुल्हे के पिता ने बुलाई पुलिस

उझानी
उझानी बदायूं-उझानी के एक गाँव में बीती रात कासगंज से एक बरात आयी | बरात आने के बाद जब बरात बेंड बजो के साथ चढ़ रही तभी बरात में डांस को लेकर लडकी बालो में और बरात में विवाद  हो गया विवाद को  बहा पर एकत्र लोगो ने समझा बुझा कर सबको शांत  कर दिया|लेकिन  सुबह नेक की बजह मामले ने तूल पकड़ लिया टूल पकडते देख दुल्हे के पिता ने 112 पुलिस को फोन कर बुला लिया |मौके पर पुलिस पहुच गयी जिसे दुल्हन की विदाई  अधर में लटककर   मामला थाने तक पहुँच गया  | पुलिस के हस्त्षेप करने के बाद दुल्हन की विदाई हो सकी | मामला रविवार की सुबह करीव नो बजे का है |बताते है की विदाई से पहले नेक का दुल्हे पक्ष की और से नेक डबल न देने पर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी |जब दोनों घरातियो और बरातियो को समझाने की भी कोशिश की गयी लेकिन जब बात नहीं बनी तब दुल्हे के पिता ने पुलिस बुला ली |इससे पहले घरातियो ने और दुल्हन  की विदाई करन...
उझानी -नब विवाहिता की मौत पर परिवार बालो ने लगाया हत्या का आरौप ,हुआ मुकद्दमा दर्ज

उझानी -नब विवाहिता की मौत पर परिवार बालो ने लगाया हत्या का आरौप ,हुआ मुकद्दमा दर्ज

उझानी
उझानी बदायूं-उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला के गाँव पंखिया नगला में नब विवाहिता की मौत पर नब विवाहिता के भाई ने ससुरालियो पर दहेज में मोटर साइकिल की मांग पूरी न करने पर  विवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या  करने का आरौप लगाया है | उझानी कोतवाली पुलिस को तहरीर मिलने के आधार पर पति समेत तीन के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है | शुक्रवार को करीव शाम के समय  बसीर बनो पत्नी शब्बीर ने गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया था | पंखिया नगला निवासी बसीर बानो का भाई तस्वीर ने बताया की ससुरालियो ने जब हमको सूचना दी तब हम परिवार सहित बहन के घर पहुँच गये और जब हमने घर में जाकर देखा तब कमरे के बहार से कुण्डी लगी थी |और बहन मृत अबस्था में पडी थी और बहन के गले में रस्सी का फंदा पड़ा हुआ था |बही तस्वीर ने बताया की मेने अपनी बहन की शादी पंखिया नगला निवासी शब्बीर से करीव नो माह पूर्व की थी |...
error: Content is protected !!