बिसौली (बदायूं)बिसौली में बाल काटने बाले दुकानदार ने सी ओ पर हबालात में बंद करने का आरौप लगाया है |जबकि सी ओ ने इस घटना का खंडन किया है और बताया की नाई जो अरौप लगा रहा है बह निराधार है |
जनपद बदायूं के कस्वा बिसौली निवासी विनोद रोडवेज़ बस अड्डा पर एक बाल और शेविंग की दुकान चलाता है | बही विनोद के भाई शिव कुमार ने बताया की सुबह 9 बजे के आस पास बिसौली सी ओ सुनील कुमार ने मेरे भाई विनोद को शेविंग के लिए घर पर बुलाया था |लेकिन मेरा भाई विनोद को कुछ काम लग गया था करीव आधा घंटे मेरा भाई विनोद सी ओ बिसौली के घर लेट पहुंचा जब मेरा भाई सी के घर पंहुचा तब सी ओ सुनील कुमार ने डाट डपटकर घर से भगा दिया तब मेरा भाई दुकान पर आ गया लेकिन मेरे भाई को आधा घंटे के बाद कुछ पुलिस कर्मी आये और मेरे भाई को दुकान से उठा के लेकर ले गये और मेरी दुकान बंद करा दी | मेरे भाई को हबालात में डाल दिया बही हबालात में 24 घंटे बंद करने के जब कस्वे में विनोद के बेकशुर होने की खबर लगी तब पुलिस ने आनन फानन में विनोद को छोड़ दिया |
बिसौली सी ओ ने बताया की दुकान पर आये बाल कटवाने के लिए आये व्यक्ति के साथ गाली गलौज करने पर कार्याबाही की गयी है
इस प्रकरण में सी ओ सुनील कुमार ने खंडन करते हुए बताया की नाई के जो भी अरौप है बह निराधार है | और उन्होने बताया की एक बाल्मीकि समाज का एक व्यक्ति बाल कटवाने विनोद की दुकान पर गया था बहा पर विनोद ने उस व्यक्ति के साथ गाली गलौज की |इससे सम्बंधित मुकदमा थाने पर लिखा जा रहा है और जब सी ओ सुनील कुमार से पूंछा गया की आपने विनोद को 24 घंटे के बाद क्यों छोड़ दिया तब बताया की 7 साल से कम सजा के मामले में जेल नहीं भेज सकते इसीलिए छोड़ दिया |