बदायूं उझानी-आज मंगलवार की सुबह करीव नो बजे बरेली मथुरा हाई वे पर स्कूल वेन और केंटर में टक्कर लगने के बाद रोडवेज की बस से भी स्कूल वेन टकरा गयी | स्कूल वेन में 7
स्कूल के बच्चे घायल हो गये जिनको राजकीय मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया जिसमे एक बच्ची को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया स्कूल वेन का ड्राईवर सहित दो बच्चो की मौत हो गयी |
आज मंगलवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गाँव के पास स्कूल बेन का ड्राईवर बच्चो को लेकर बुटला पर स्थित एक स्कूल में ले कर आ रहा था उसी समय वेन को फूलपुर के पास ले कर आ रहा था तभी सामने से तेज रफ़्तार केंटर ने स्कूल वेन में जौरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही कासगंज की तरफ आ रही रोडवेज़ बस भी स्कूल वेन टकरा गयी टक्कर लगते ही स्कूल वेन का ड्राईवर उमेश पुत्र यशपाल .दुष्यंत पुत्र उमेश निवासी जुनिया अलोक पुत्र तेजपाल मौके पर दम तौड़ दिया |टक्कर की आबाज जब रहागीरो ने सुनी तभी रहागीरो वेन में फंसे बच्चो को बाहर निकाला खबर लगते ही मौके बारदात पर उझानी कोतवाल मनोज कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके बारदात पर पहुचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया |बही पुलिस तीनो के शवो को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया|
इस भीषण हादसे में कर ड्राईवर उमेश और उसका दो साल का बेटा दुष्यंत और तीन साल का आलेख पुत्र छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गयी | और दस वर्षीय महर और आठ वर्षीय कृतिका और फूलपुर मिवासी सुरेन्द्र की 15 वर्षीय बेटी राधा और 15 वर्षीय स्वाति सरिता निशांत गंभीर घायल हो गया |
बदायूं एस एस पी के मुताबिक घायल एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए सेफई मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया गया