आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुनः एक बार फिर से अपने चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव पर दांव खेला है ।
आज समाजवादी पार्टी की तरफ से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है ।
एक तरफ मैनपुरी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को और वहीं दूसरी तरफ बदायूँ लोकसभा सीट से अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मौजूदा भाजपा सांसद से टक्कर कर दूसरे स्थान पर रहे थे ।
इस अवसर पर उझानी सपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बदायूँ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाकर बहुत ही उत्तम निर्णय लिया है पब्लिक उनके द्वारा किए गए विकास के कार्यों को देखते हुए इस बार उन्हें फिर से साँसद बनाकर जिले में रुके हुए विकास कार्यों को होते हुए देखेगी ।
नगर ही नहीं पूर्ण बदायूँ जिले के कार्यकर्ता तन मन धन से माननीय पूर्व साँसद धर्मेन्द्र यादव को पुनः एक बार फिर से बदायूँ लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने का भरपूर प्रयास करेंगे और प्रभु ने चाही तो इस बार हमसभी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जाने वाली महन्त जरूर रंग लाएगी |