आज सोमबार को 7 अगस्त को जिला अधिकारी मनोज कुमार ने तहसील सहसवान अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम तौफी नगला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। गंगा नदी द्वारा तोफी नगला के पास गंगा नदी द्वारा तेज कटान हो रहा है। डीएम ने गांव में राहत चौपाल लगाकर लोगों से कहा कि तत्काल गांव खाली कर दें, बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें, किसी प्रकार की कोई जनहानि ना होने पाए।
उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। पुलिस विभाग सक्रीय रहे, किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि तत्काल गांव को खाली करा दिया जाए। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। सभी के लिए खाना-पानी व दवा और पशुओं के लिए चारा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि घर खाली कराने से पहले उसकी फोटोग्राफी करा ली जाए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि गांव खाली कराने से पहले घरों का सर्वे कर लिया जाए जिससे नुकसान का आकलन कर लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग कैंप का आयोजन कराता रहे। गांव में बाढ़ समितियां एवं बाढ़ चौकियां सक्रिय रहकर अपना काम करें। बाढ़ खंड विभाग टीम के साथ निरंतर निगरानी करता रहे|