उझानी नगर क्षेत्र के अड्डोली रेलवे फाटक पर एक अंडरपास की मांग लम्बे समय से चलती आ रही है आज उसी मांग को लेकर बदायूं जिला प्रशासन की राजस्व टीम ने फाटक पर आकर मौका मायना किया | जिसमे राजस्व टीमअपनी रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को सौपेगी |
उझानी नगर के अड्डोली रेलवे फाटक पर एक अंडरपास के लिए नगर के बहुत समाजसेवियों ने रेल के अधिकारियो को ज्ञापन दिए थे उसी के मद्देनजर आज शुक्रवार को जिला प्रशासन एसडीम एसपी मौर्य ने राजस्व टीम को अंडरपास के लिए रेलवे फाटक पर भेज कर जाम की स्थिति का मौका मायना कराया |जिसमे टीम ने जब रेलवे फाटक बंद था| उसी समय बहा खडे बाहनो के साथ खडे गाँव बालो ने अपनी समस्या के बारे में टीम को अबगत कराया |
बही पूर्व सभासद रामप्रवेश ने टीम से बात करने पर बताया की इस रेलवे फाटक पर एक अंडरपास की इतनी आबश्यकता है की जब फाटक बंद होता है तब करीव आधे आधे घंटा जाम लग जाता है और अकसर एम्बुलैंस भी फश जाती है जिसमे गंभीर मरीज होते है जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |जब राजस्व टीम ने लोगो से पूछा की यह रोड पटियाली के लिए भी जाती तो लोगो ने बताया की एक बाइपास रोड भी निकला हुआ है जिससे भारी बाहन निकाल सकते है |टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देनी है देखने की बात है की यह पब्लिक की मांग कब तक पूरी हो सकती है |इस मौके पर दर्जनों राहगीर भी इस समस्या से निजात पाने के लिए एक राय दिख रहे थे |