राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस बनाते हुए हुए शफी अहमद ने किया रक्तदान
बदायूं: आज दिनांक 19 जून 2023 को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को कांग्रेसजन ने सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए रक्तदान किया उससे पूर्व में पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शफी अहमद ने कहा की एक निडर नेता को जो भारत को एकजुट रखने की अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं, जो प्यार में अटूट विश्वास रखते हैं, ऐसा प्यार जो माफ करने, भरोसा करने, उम्मीद करने और तमाम मतभेदों को गले लगाने के लिए तैयार है. हमारी अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ को जन्मदिन मुबारक हो श्री शफी ने कहा कि उनके संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहली बार साल 2004 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. तक उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी उसके बाद साल 2007 में राहुल गांधी को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिली. उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया. साथ ही उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी भी मिली, 2009 में अमेठी से ही दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीते इस बार 3.70 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की उसके बाद साल 2014 लोकसभा चुनाव हुए. इस बार बीजेपी ने राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए स्मृति ईरानी को अमेठी से उतारा. लगातार तीसरी बार राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा सांसद बने. स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस सदस्य मराठा गौरव सिंह राठौर, पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव वीरेश शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बब्बू चौधरी, जिला युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एराज व राज यादव, वीरेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. ये यात्रा करीब 136 दिन (7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023) तक चली और कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 4,080 किलोमीटर की दूरी तय की जिसमे राहुल गांधी ने जगह जगह लोगो नो नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारे के साथ मोहब्बत की दुकान खोलने के नारे से पूरी यात्रा मे देश को जोड़ने वाली विचारधाराओ से जुड़ने के साथ साथ देश मे नफरत खत्म करने का कार्य किया