उझानी (बदायूं)- होली पर मिलाबटखोरी रोकने के लिया आज गुरुबार को खाद्य सुरक्षा एव औषधि विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया है जिसके मद्देनजर उझानी नगर में एसडीएम एस पी वर्मा और उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार के साथ खाद्य विभाग की टीम ने उझानी नगर में दुकानों से 14 सेम्पल भरे , और सभी सेम्पल जांच को भेजे | खाद्य विभाग की इस कार्येबाही से उझानी के व्यापरियों में हडकंप मचा रहा |
आज गुरुबार को खाद्य सहायक आयुक्त चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में खाद्य टीम ने उझानी नगर खाद्य प्रतिष्ठान और खाद्य विक्रेताओ से दो खाद्य तेल,एक बेसन ,तीन बेकरी प्रोडक्ट ,एक कोल्ड ड्रिंक्स ,एक पनीर, एक खोया ,एक दाल,एक हींग,एक पापड,दो मेदा कुल 14 सेम्पल भरे गये |और सेम्पल को भरने बाद खाद्य टीम ने सेम्पल को जांच को भेज दिया गया | इस कार्याबाही में खाद्य टीम के मुख्य खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला,व अधिकारीचन्द्र विजय सिंह ,सत्येंद सिंह तोमर ,देवकांत राजीवकुमार ,शम्भू दयाल,सहाबुद्दीन दोस्त,यतीश कुमार,मौजूद रहे बही खाद्य अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्र ने बताया की यह कार्याबाही होली में मद्देनजर लगातार चलती रहेगी |