उसावाँ । थाना क्षेत्र के एक गांव में पशु आहार खाने से दो दर्जन से ज्यादा पशु बीमार हो गए , दो दिन में छह पशुओं की मौत हो गई , पशुओं की मौत की सूचना पर सीवीओ ने गांव पहुँचकर बीमार पशुओं को देखा , पशुचिकित्सा टीम को गांव में ही रात को रहने के निर्देश दिये ।
ब्लाक क्षेत्र म्याऊँ थाना क्षेत्र उसावाँ के ग्राम आनन्दपुर के पशु पालकों ने गांव में ही पशु आहार बेंचने आये व्यक्ति से 6 फरवरी को पशु आहार खरीदा थाऐसे जाने कई लोग गाँव में गाडियों से पशु आहार बेचने पहुँच जाते है और सस्ता पशु आहार होने के कारण पशुपालक उसको खरीद लेते है और बाद में पशु , पशु आहार खाने से बीमार होने लगते है यह बही बाक्य इसी कारण घटना होती रहती है पशु आहार खाने के बाद , मुँह से झाग व पोकने लगे , इसी दौरान 13 / 14 फरवरी को देवेन्द्र सिंह की दो भैंस , दुर्विजय सिंह की एक भैंस व एक भैंसा ,पहलवान की एक गाय की मौत हो गई , एक दर्जन से ज्यादा अभी भी बीमार हैं , ग्रामीणों ने उसावाँ पशु चिकित्सक डॉ वीरेश राठौर को जानकारी दी , इसके बाद पशु चिकित्सा कर्मियों की टीम गांव पहुँची और इलाज शुरू किया , सूचना मिलने पर सीवीओ डॉ करन सिंह भी गांव पहुँचे , बीमार पशुओं को देखने के बाद पशु पालकों से जानकारी ली , पशु पालक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अलापुर से एक व्यक्ति गांव में श्रीकमला पशु आहार बेंच गया , जब पशु आहार बेंचने वाले को पता चला कि पशु आहार खाने से पशु बीमार हो रहे हैं और मर भी रहे हैं तो वह अपना पशु आहार जिन जिन को बेंचा था उनसे बापस ले गया , सीवीओ डॉ करन सिंह ने म्याऊँ पशु चिकित्सालय के डॉ ज्ञानवीर सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सारे बीमार पशु ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक चिकित्सा कर्मियों की टीम गांव में ही रह कर बीमार पशुओं का इलाज करेगी , सीवीओ डॉ करन सिंह ने बताया कि पशु आहार खाने से पशुओं को फ़ूडपॉइजनिंग हो गया है , जिसे ठीक होने में समय लगेगा ।