उझानी(बदायूं)-आज शनिवार को महाशिवरात्री के पर्व पर कछला पर माँ गंगा के तट गंगा स्नान करने बदायूं के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर के पांच छात्र अपनी दो मोटरसाईकिल से स्नान करने पहुंचे |स्नान करते समय पांचो छात्र गहरे पानी में डूब गये |जिसमे गंगा घाट पर गोताखोरों ने दो छात्रों के जीवित निकाल लिया और बाकी तीन छात्र तेज धार होने के कारण गहरे पानी में डूब गये |बही दो छात्रों में एक की हालत नाजुक होने पर छात्र को मेडिकल कालेज एम्बुलेंस के द्वारा भेज दिया गया जहाँ एक छात्र का इलाज चल रहा है |
मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पडाई कर रहे भरतपुर के अंकुश पुत्र भूपेन्द्र ,गोरखपुर के प्रमोद यादव पुत्र जय नारायण ,जोनपुर के जयप्रकाश,आजमगढ़ के पावन यादव,हाथरस निवासीकार्ड नवीन सेगर आज शनिवार को महाशिवरात्री के पर्व पर गंगा स्नान करने कछला के गंगा घाट के दूसरे छोर पर नाहने एकांत जगह पर पहुँच गये जहाँ कोई नहीं नहा रहा था बताते जहाँ पांचो छात्र नहा रहे थे उस जगह गहरा पानी था |जेसे ही छात्र पानी में नाहने गंगा में उतरे उसी समय गहरे पानी चले गये |बही बचे हुए छात्र अंकुश ने बताया की हम पांचो पानी में नहाने पहुचे उसी समय गहरे पानी में डूबने लगे तभी मेने शोर मचाया बचाओ बचाओ उसी समय बहा कुछ दूरी पर खडे दो व्यक्तियों ने हम दो लोगो को बचा लिया बाकी तीन लोग गहरे पानी में डूब गये |
गोताखोरों ने दिखाया साहस
जब पांचो छात्र डूब रहे थे शोर सुनने पर घाट के दूसरे छोर पर खडे दो गोताखोर रिजवान और मोंटी ने दोड़कर अंकुश पुत्र भूपेंद 23वर्ष और प्रमोद पुत्र जयनारायण को दोनों गोताखोरों ने पानी से भर निकाल लिया |बाकी तीन छात्र गहरे पानी में डूब गये| बचाया गया छात्र प्रमोद पुत्र जय नारायण की हालत को खराव देखते हुए एम्बुलैंस से छात्र को मेडिकल कालेज प्राथमिक उपचार को भेज दिया गया जहाँ छात्र का उपचार चल रहा है |
मेडिकल कालेज के छात्र के डूबने से मौके पर आला अधिकारियो का लगा जमाबडा
आज शनिवार को जब मेडिकल कालेज के छात्रों के डूबने की खबर प्रशासन को लगी उसी समय जिले से मौके पर एसएसपी डाक्टर ओ पी सिंह ,डी एम मनोज कुमार, तहसीलदार कर्णवीर सी ओ शक्ति सिंह,एसपी सिटी आलोक मिश्र,गंगा घाट पर पहुँच गये|
जहाँ प्रशासन ने गोताखोरों की मद्दद से डूबे छात्रों को तलासना शुरु कराया,लेकिन काफी खोजवीन के बाद भी तीनो डूबे छात्रों का पता नहीं चल पाया है |