Shadow

उझानी-अल्लापुर भोगी प्राथमिक विद्यालय में दूध पीने से छह बच्चों की हालत बिगड़ी

उझानी ब्लाक  के अल्लापुर भोगी प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम का दूध पीने से बुधवार को छह बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई। सभी बच्चों का उझानी में निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।

बताते चले की आज बुद्धवार को जब छोटे बच्चे स्कूल में पडने पहुचने के बाद दोपहर में भोजन के समय स्कूल में एमडीएम का दूध पीने के बाद  कुछ बच्चो को उल्टी होने लगी |आनन् फानन में बच्चो को उझानी के एक निजी चिकित्सालय लाकर उनका इलाज कराया गया |

अल्लापुर  भोगी के प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह नज्रिल पुत्र बाबू उम्र१२ वर्ष ,नन्नू पुत्र सकरुद्दीनउम्र१० वर्ष ,इमरान पुत्र गुलफान ,अल्फेज पुत्र नन्नू, मोहम्मद अजर पुत्र अकील अहमद ,स्कूल में पडने गये थे|पडने के बाद जब बच्चो को दूध पिलाया गया था उसी समय बच्चो को उल्टी होने लगी थी आनन् फानन में बच्चो को उझानी के निजी चिकित्सक के पास ला के उनका इलाज कराया गया था |

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया कि स्कूल में मौजूद सभी 110 बच्चों ने दूध पिया था। वाकी बच्चे स्वस्थ रहे जबकि पांच  बच्चों की तबियत खराब हो गई। चिकित्सक ने बताया कि रात कूंड़े के मौके पर जिन बच्चों की तबियत बिगड़ी उन्होंने ज्यादा कूड़े खा लिए थे जिससे उन्हें डी हाइड्रेसन था दूध पीने से उन्हें उल्टियां हो गई। उपचार के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं। अगर दूध खराब होता तो सभी बच्चों की हालत बिगड़ जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!