उझानी कोतवाली के सामने चंद कदम दूरी पर स्थित सरकारी अस्तपताल के स्वास्थकर्मी के घर में दिनदहाडे चोर अपना हाथ साफ कर निकल गये ||
आज ब्रहास्पतिबार को जब अस्तपताल स्वास्थ कर्मी मनीष गौतम अपनी ड्यूटी को करीव सुबह 10 बजे आये तभी अपने कमरे में ताला डालकर अस्तपताल में ड्यूटी करने पहुचे बताते है की मनीष गौतम और निलेश कुमार दोनों स्वस्थ्कर्मी एक ही रूम में रहते है निलेश कुमार घर पर मौजूद नहीं थे केवल मनीष गौतम ही घर पर अकेले थे सुबह ड्यूटी के दौरान करीव 1 बजे मनीष गौतम किसी काम से घर की तरफ गये जब मनीष गौतम ने दरबाजे का ताला टुटा देखा देखते ही होश उड़ गये कमरे में सारा सामान तितर वितर पड़ा था उसी समय मनीष गौतम की नजर सेफ पर पडी, सेफ का भी ताला टुटा हुआ था |बही मनीष गौतम ने बताया की अलमारी में रखे 12000 हजार रूपए नकद और सोने की चैन कुछ रेडीमेड कपडे गायब थे चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को देने के बाद कुछ समय में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गयी और पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी |
चोरो ने अस्तपताल में बने जनरेटर रूम का सीकचा तौडकर जनरेटर के कमरे में चोरी का प्रयास किया |मनीष गौतम ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है |