Shadow

उझानी- खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

उझानी में श्याम जन्मोत्सव श्रधालुओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया ,बाबा के भक्तो ने निशान यात्रा भी निकाली और हजारो भक्त दर्शन के लिए जजपुरा श्याम मंदिर पहुंचे |

उझानी नगर में आज देवउठनी ग्यारस पर श्याम भक्तो द्वारा खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है |एस अवसर पर नगर में विशाल निशल यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्याम यात्रा बदायूं रोड पर स्थित जजपुरा पर श्याम मंदिर पर पहुंची |मंदिर पर बड़ी हजारो की संख्या पर श्रधालुओं ने बाबा के दर्शन किये |

 खाटू श्याम बाबा केदर्शनों के लिए बड़ी दूर दूर से श्रद्धालु भारी संख्या में पैदल चलकर मदिर पहुंचे |श्रधालुओं द्वारा श्याम भक्तो को भंडारे का भी आयोजन किया गया था |बही श्रद्धालुओं ने बताया की आज राजस्थान बाले खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन है |जो की देश भर में आज बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है बाबा के जन्मोत्सव के अबसर पर आज नगर में बाबा के निशान के पूजा अर्चना करने  के बाद  श्रद्धालुओ ने बाबा का निशान अपने हाथो में उठाकर नाच गाना के साथ झूमकर बाबा का कीर्तन करते हुए आगे बदते चल रहे थे |बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर में दर्शन करने पहुंचे |

बाबा श्याम का इतिहास किया है 

बाबा खाटू श्याम का सम्बन्ध महाभारत काल से है ,बाबा पांडुपुत्र भीम के पुत्र थे |खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से खुश हो कर श्री कृष्ण ने कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का बरदान दिया था |

आज निशान यात्रा में श्याम यात्रा के समय श्याम भक्तो ने श्रधालुओं के ऊपर पुष्प बर्षा भी की गयी और जगह जगह स्टाल लगाकर फल आदी का भी वितरण किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!