अतिक्रमण पर बुलडोज़र तो खुव चल रहा है लेकिन उझानी शहर में अतिक्रमणकारी बेखोफ शहर है | उझानी शहर के बाजारों में फुटपाथ पर तो कब्ज़ा है धीरेधीरे सड़क पर भी कब्ज़ा होने लगा है|
अतिक्रमणकारी उझानी के बाजार में बेखोफ नजर आ रहे है पहली तो सड़क की फूटपाथ पर कब्ज़ा किया अब तो सड़क पर भी कब्ज़ा करते नजर आ रहे है |इसके चलते बाजार में सड़क पर जाम की बजह से लोग जाम में फसे रहते है |इसके बाद भी न तो अधिकारी सुध ले रहे है,न ही पालिका प्रशाशन इस और ध्यान दे रहा है |
शहर में बहुत समय पहले अतिक्रमण पर बुलडोज़र चला था लेकिन कुछ समय बाद बाजार का नक्शा उसी अतिक्रमंकारियो ने सड़क को पाट कर जाम की स्थिति बना दी,अब आये दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है |जहाँ ये हालत है की दो पहिया बाहनतो छोड़ियेपैदलचलना दूभर है |उसके बाद में इ रिक्शा,ओटो चालको की धमाचोकड़ी कोड में खाज का काम कर रही है |
शहर में स्टेशन रोड,बदायूं रोड कछला रोड,बिल्सी रोड,पर अतिक्रमणकारी दुकानदारो ने सड़क व फूटपाथ पर कब्ज़ा कर रखा है |अधिकारी भी शहर की सडको पर अतिक्रमण हटाने में अनदेखी कर रहे है |