उझानी ब्लाक के प्राथमिक स्कूल लऊआ में यूं तो पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा गया है। आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा ने गांव वालों के साथ सभी बच्चों को धरा को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
लऊआ प्राथमिक विद्यालय में पाकड़, अशोक सहित कई औषधीय पौधे भी हैं। जिनके रखरखाव का जिम्मा स्वयं प्रधानाध्यापक ने स्वयं संभाल रखा है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह नियमित रुप से स्कूल आकर फुलवारी और पेड़ पौधों की सिचाई करने आते हैं। स्कूल समय से पहले आकर स्कूल की साफ सफाई और पेड़ पौधों की देखभाल करना उनकी दिन चर्या में शामिल हो चुका है।
आज पृथ्वी दिवस के अवसर उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाना है तो हर दिन पृथ्वी दिवस मानकर चलना होगा। पृथ्वी दिवस तो लोगों में जागरुकता लाने के लिए है। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे पृथ्वी का श्रृंगार है। पेड़ पौधों का लगातार क्षरण होने से पर्यावरण का संतुलन गड़बड़ा रहा है। जिससे हमेंं दैवीय आपदाएं झेलनी पड़ रही हैं।