अल्लापुर भोगी में होली और शव ए बरात की रात हुए सांप्रदायिक बबाल के पुलिस की कार्येवाही से एक पक्ष में नाराजगी है ,हाली शव ए बारात के रात खूनी संघर्ष में करीव एक दर्जन लोग घायल हो गये थे |गुड्डू मिया जान की तहरीर पर 17 लोगो के ऊपर मुकद्दमा लिखा गया था,बही चौकी एन्चार्जे विकेश यादव की तहरीर सरकारी कार्यो में बाधा डालने नामजद किया गया था |पुलिस ने घटना की रात इसी पक्ष के सात लोग गिरफ्तार कर लिये थे |ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया था |दो दिन बाद दुसरे पक्ष की तहेरीर कोतवाली पहुची तहेरीर माया देवी की और गाँव के रिजवान समेत 41 लोगो के खिलाफ मुकद्दमा लिखा गया था |
अल्लापुर भगी में बबालके बाद कई थानों की पुलिस व एस पी सिटी प्रवीण सिंह चोहान ,सी ओ उझानी गजेन्द्र श्रोतिये ,इंस्पेक्टर उझानी हरपाल सिंह बालियान , पी ए सी भारीपुलिस बल गाँव पहुचा इसके बाद पुलिस ने सात लोग को हिरासत में ले लिया |जिसके बाद एक पक्षेके पुरुष गाँव से भाग गये ,भी माया देवी का खेना है की पुलिस रोज घरो में दविश दे रही है ,जबकि मुकद्दमा दुसरे पंक्षे पर भी लिखा गया है |पुलिस उनके घरो पर दविश देने नहीं जाती |
पुलिस की दविश के कारण एक पक्षिये कर्येवाही से नाराज गाँव निवासी हेतराम ,वीरेंद्र ,उदयवीर ,धनपाल ,अरविन्द के घरो में ताले लटके मिले ,बही आस पास के लोगो ने बताया की पुलिस परेशान कर रही है इसी लिये बीबी बच्चो सहित रिश्तेदारों के पास चले गये है |
इससे पहले मंगलवार सुबह अल्लापुर भोगी से एक पक्षेके लोगे ट्रेक्टर ट्राली से भरकर एस एस पी कार्यालय पहुचे थे जहा उन्होने चौकी इन्चार्जे विकेश यादव पर आरोप लगाये गये थे| इसके बाद एस एस पी ने रिपोर्देट तलव की ,रिपोर्रट तलब के देर रात दरोगा विकेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया |