Shadow

गंगा में मूर्ति विसर्जन के दोरान चार युबक के डूबने के तीसरे दिन एक युबक का तैरते मिला शब ,एस डी आर एफ टीम बुलाई

उझानी -मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में दो दिन पहले डूबे चार में से एक युवक का शव रविवार सुबह फ्लड पीएससी व गोताखोरों ने तलाश लिया। तीन युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला गंगा घाट पर दो दिन पहले हुआ था। फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके के बचगांव निवासी दीपक गुप्ता, कुनाल शर्मा, भोला शर्मा व रामू शर्मा दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गए थे। फ्लड पीएसी समेत गोताखोरों की बड़ी टीम इनकी तलाश में जुटी थी। शनिवार शाम तक 20 किलोमीटर गंगा खंगाली गईं लेकिन इन चारों का कोई पता नहीं चला। आक्रोशित परिजनों ने कछला ब्रिज पर जाम की कोशिश भी की, हालांकि डीएम दीपा रंजन व एसएससी डॉ. ओपी सिंह ने परिवार के लोगों को जल्द तलाश का आश्वासन देकर शांत कर लिया था। रविवार सुबह कुनाल पुत्र बृजेश शर्मा का शव गंगा में उतराता हुआ मिल गया। जबकि बाकी के तीनों लोगों का अभी कोई पता नहीं लग सका है। जिस स्थान पर शव मिला है। उसके आसपास क्षेत्र में फ्लड पीएसी व गोताखोर बाकी के लोगों की भी तलाश कर रहे हैं। फ्लड पीएसी का मानना है कि चारों एक साथ बहे थे तो एक ही दिशा में एक ही स्थान पर आकर फंसे होंगे। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया बाकी के तीन लोगों की तलाश जारी है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बही परिजनों का विरोध देखते हुए प्रशासन ने एस डी आर एफ टीम बुलाई गयी है ,टीम आज रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!