बदायूं -किसानों के देश व्यापी आंदोलन का असर बदायूं में भी देखने को मिला लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते आंदोलन बेअसर रहा ! उझानी पुलिस ने रेलवे स्टेशन जाते किसानों को हिरासत में ले लिया और जिले भर में कोई जनहानि की सूचना नही है ! संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको प्रदर्शन के आह्वान के चलते बदायूं पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट रही ! कप्तान डॉक्टर ओपी सिंह ने रेलवे स्टेशन परिसर के इर्द गिर्द भारी पुलिस बल की के साथ ही प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की और खुद मौके का जायजा लिया ! आपको बता दें पुलिस प्रशासन आज सुबह से चौकसी बरत रहा था और बैरियर लगाकर वेरिकेटिंग भी की गई जिससे प्रदर्शन कारी अन्य रास्तों से प्रवेश न कर सकें ! उधर उपनगर उझानी में कोतवाल ने किसानों को रेलवे स्टेशन जाते समय रास्ते से ही हिरासत में ले लिया !बही आज उझानी रेलवे स्टेशन पर एस एस पी डॉक्टर ओ पी सिंह ,डी एम दीपा रंजन , बएस डी एम ,ने सुरक्षा का जायजा लिया |