बदायूं – उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम एवं बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति द्वारा टीवी रियलिटी शो डांसर नंबर 1 के डांसिंग एवं सिंगिंग के ऑडिशन बदायूँ सहित कई जिलों में संपन्न होने के बाद वैशाली फिल्म्स क्रिएशन द्वारा टॉप साथ प्रतिभागियों का डांसिंग एवं सिंगिंग का मेगा ऑडीशन नूतन मेमोरियल शिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुआ।वैशाली फिल्म्स के डायरेक्टर अशोक सक्सेना ने बताया कि नवंबर के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में टीवी शो डांसर नंबर वन की शूटिंग बदायूँ में कई जाएगी। कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश है कि जिले में प्रतिभाओं के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान हो तथा कार्यक्रम के माध्यम से उन प्रतिभागियों को टीवी पर आने का मौका मिल सके ।
बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि मेगा ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को टीवी रियलिटी शो डांसर नम्बर वन में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा।द इनफिनिटी अकेडमी के डायरेक्टर विवान यदुवंशी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर ही बच्चो को उनका रिजल्ट बता दिया जाएगा जिससे चयनित बच्चे टीवी रियलिटी शो के लिए तैयारी शुरू कर दे ।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में विक्रम कठेरिया,लकी माथुर,अमन मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में टीम के तौर पर कल्पना वार्ष्णेय ,राज पटेल ,कुशाग्र मौर्या, भुवनेश ,अनाया माथुर ,कौशल राठौर , आदि लोग मौजूद रहे ।बही यह ऑडिशन अशोक सक्सेना ,अमन मयंक शर्मा ,विवान यदुवंसी के नेतृत्व में संपन्य हुआ |